ब्रह्मचारी जयराम दास पंचायती गोशाला के वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को गोसेवा के लिए दानवीर दिल खोल कर दान देने के लिए आगे आए हैं। दूसरे दिन वार्षिक उत्सव में दानवीरों ने दान दिया। गाेशाला कमेटी ने दानवीरों का बाजे गाजे के साथ स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जयराम आश्रम के संचालक ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप ने कहा गोशाला कि स्थापना उनके गुरू महाराज जयराम ने की थी। अब जयराम महाराज के नाम से भारत में अलग अलग शहरों में 37 धर्मशाला, आश्रम, महिला काॅलेज और गाेशाला चलाई जा रही हैं। गाेशाला उपप्रधान धर्मपाल पाली, सचिव रामधन जांगड़ा का कहना था कि गाेशाला उत्सव के दूसरे दिन दलबीर मान डब्बू सिद्धीपुर लोवा 2 लाख 1 हजार रुपए, देई दास पट्टी दूबलधन 51 हजार, हरिअाेम बेरी 51 हजार, डॉक्टर जगदीश कादयान 51 हजार रुपए, कुंजन बिहारी ने 31 हजार रुपए की राशि गोसेवा के लिए दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tXLQsa