
बेरी | ब्रिगेडियर रणसिंह पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि व समारोह में आमंत्रित बुजुर्गों ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन, नृत्य, नाटक, कव्वाली, योगा व देशभक्ति से परिपूर्ण अनेक प्रस्तुतियां दी। भारत की संस्कृति की झलक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देखने को मिली जिसमें राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी आदि नृत्य शामिल रहे। छात्रों ने पुलवामा में शहीद देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना, जल बचाओ जीवन बचाओ, बेटी बचाओ का संदेश देते हुए कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। स्कूल संचालक ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्रों ने जिमनास्टिक व योगा से सभी को हैरान कर दिया। इस वार्षिकोत्सव पर अभिभावकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई तथा छात्रों को मिठाइयां बांटी गई। अंत में स्कूल संचालक ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उत्कर्ष कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए भाग लेने वाले बच्चों तथा आयेजकों को बधाई दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Znhb0