
प्राइवेट स्कूलों में बसाें की चेकिंग हाेनी शुरू हाे गई है। चेकिंग के पहले दिन ही प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के लिए रखी जा रही सुरक्षा की पाेल खुल गई। जैसे ही टीम सदस्यों ने पीकेआर जैन गर्ल्स स्कूल में चेकिंग शुरू की ताे पहली ही बस में खामियां मिलनी शुरू हाे गई। जैसे-जैसे जांच अागे बढ़ी ताे बसाें में जीपीएस से लेकर सीसीटीवी की डिस्पले तक खराब मिले। दाे बस में ताे एमरजेंसी डाेर ही नहीं खुले अाैर एक बस में सीट फटी हुई थी। फायर सेफ्टी सिलेंडर की तारीख भी सही तरीके से नहीं दिख रही थी। टीम ने चेकिंग के दाैरान कई बस में जैसे ही आब्जेक्शन लगाए ताे स्कूल प्रशासन ने तभी बसाें की कमियों काे दूर करवाना शुरू कर दिया। बस में शाम तक सीसीटीवी, जीपीएस सही भी करवा दिए गए। जिन बस पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं थी। टीम ने उन बसाें पर जल्द नंबर प्लेट लगवाने के लिए कहा।
टीम में अारटीए आफिस से माेटर व्हीकल इंस्पेक्टर डीके कश्यप, ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर संजीव, बलदेव नगर राजकीय स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र माेहन, प्रेम नगर राजकीय स्कूल प्रिंसिपल रामचंद्र शामिल रहे। टीम ने पीकेआर गर्ल्स स्कूल की 5 अाैर पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की 4 बस चेक की।
कई स्कूलों में छाेटे चारपहिया वाहन लगाए
गए, इन पर न पीला रंग, न ही कैमरा
ज्यादातर स्कूलों में छाेटे चारपहिया वाहन लगाए गए हैं। इनमें बच्चों काे ठूंसकर भरा जाता है। इनमें कई वाहनों की हालत ताे कंडम जैसी हाेती है। फिर भी इनमें बच्चों काे लाया जा रहा है। इन वाहनों पर न ताे स्कूल बस की तरह पीला रंग है अाैर न काेई कैमरा। स्कूल बसाें की चेकिंग की रिपोर्ट कमेटी एक सप्ताह में एसडीएम गाैरी मिड्ढा काे साैंपेगी। इसके बाद प्राइवेट स्कूलों में कमियाें काे लेकर अागे की कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनाें उन्होंने तीन कमेटी इसके लिए बनाई थी। इन कमेटियाें ने चेकिंग शुरू कर दी है।


सुनीता शर्मा प्रिंसिपल, पीकेअार जैन गर्ल्स
3 टीम करेंगी 51 स्कूल बसों की चेकिंग
एसडीएम गाैरी मिड्ढा की देखरेख में सिटी में 51 प्राइवेट स्कूलों की बसाें की चेकिंग हाेनी हैं। चेकिंग के लिए बनाई गई 3 टीमाें के तहसीलदार अध्यक्ष है। दूसरी टीम बीडीपीओ अम्बाला वन अाैर नायब तहसीलदार की देखरेख में चल रही है। इन 51 स्कूलों काे 9 राउंड में तीन टीम चेक करेंगी। इनमें शहरी अाैर ग्रामीण क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल शामिल हैं।
टीम बाेली- कमियां करनी हाेंगी पूरी
माेटर व्हीकल इंस्पेक्टर डीके कश्यप ने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में टीम कार्य कर रही है। प्राइवेट स्कूल बसाें में कमियां पूरी करने के लिए कहा गया है ताकि असुरक्षा काे लेकर बच्चों काे किसी तरह का काेई नुकसान न हाे। स्कूल बस में जाे खामियां मिली हैं, उसे तुरंत दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। कई खामियां शाम तक स्कूल प्रशासन ने पूरी कर ली थी, बाकि काे भी जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है।
अम्बाला सिटी | पीकेअार जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसाें की चेकिंग करती टीम व स्कूल बस की फटी सीटें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HOupxI