केसों के मामले में प्रदेश में चाैथे नंबर पर पहुंचा अम्बाला, अगस्त के 16 दिन में ही 1024 केस - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 16 August 2020

केसों के मामले में प्रदेश में चाैथे नंबर पर पहुंचा अम्बाला, अगस्त के 16 दिन में ही 1024 केस

काेराेना केसों के मामले में अम्बाला प्रदेश में चाैथे स्थान पर पहुंच गया है। शनिवार काे 55 व रविवार काे 68 केस आने के बाद अब अम्बाला में काेराेना का आंकड़ा 2,569 हाे गया है। अम्बाला से आगे अब फरीदाबाद, गुरुग्राम व सोनीपत ही हैं। राहत इस बात की है कि अम्बाला में रिकवरी दर बढ़ी है और कोरोना से मृत्यु दर घटी है। 2207 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 341 एक्टिव केस हैं।

अगस्त महीने के 16 दिनाें में ही अम्बाला में 1024 केस आ चुके हैं जबकि पूरी जुलाई में 1224 केस आए थे। राहत की बात यह है कि अगस्त में कोरोना से मौत के आंकड़े में ठहराव आया है। जुलाई में जहां 13 मौतें हुई वहीं, अगस्त में अब तक 5 मौतें हुई हैं। अम्बाला का रिकवरी रेट अब 85.91 है जो कि प्रदेश के औसत 83.98 से ज्यादा है। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह के मुताबिक अब तक जिले में 45,969 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

पुलिस लाइन एरिया व सेक्टरों में लगातार मिल रहे, एंटीजन टेस्ट बढ़ेंगे: सिटी के पुलिस लाइन में शनिवार को 9 मरीज मिले। वीटा एंक्लेव में 2, दुर्गानगर में 1, दर्जियां वाली गली में 1, रेलवे रोड से 1 व कलाल माजरी, जोगीवाड़ा, दुर्गानगर से 1-1 मरीज सहित 18 मामले सामने आए। रविवार को पुलिस लाइन से तीन मरीज मिले। सेक्टर-10 से 3 मरीज व सेक्टर-1 व सेक्टर-7 से एक-एक मरीज मिला। न्यू लक्ष्मी नगर व बकरा मंडी से 1-1, ठरवा, लाजपत नगर, रामनगर, रेलवे रोड व अशोक विहार से 1-1 व नाहन हाउस में 2 मरीज मिले। इसी प्रकार इंद्रनगर, इंद्रपुरी, टैगोर गार्डन, कमल विहार से 1-1 मरीज मिला। जंधेड़ी से 3, अलाउदीन माजरा से 4 व बरनाला से 1 मरीज मिला।

कैंट के इन इलाकों में मिले केस : शनिवार को कैंट के सरसेहड़ी व इंद्रपुरी से 6-6, महेशनगर से 4, अजीत नगर, न्यू दयाल बाग व पूजा विहार से 2-2, वशिष्ठ नगर, दलीपगढ़, दाल मंडी, जय राम की मंडी, आनंद नगर, शिव प्रताप नगर से 1-1 केस मिला। इसी प्रकार रविवार को गोबिंदनगर व अर्जुननगर से 3-3, मोहड़ा से 2, सुभाष कॉलोनी,चंद्रपुरी व पंजोखरा साहिब से 1-1 मरीज मिले। इनके अलावा कच्चा बाजार व अन्य इलाकों से 13 मरीज मिले।

नारायणगढ़-मुलाना व शहजादपुर में ये केस मिले : शनिवार को शिवालिक कॉलोनी काला अम्ब में 2, टोका में 1, बराड़ा के योगी आश्रम, संभालखा व चुड़ियाला में 1-1 केस मिला। रविवार को वार्ड 12 नारायणगढ़ से 1 मरीज मिला। गोला से 1 मरीज, बराड़ा व संभालखा से 1-1 मरीज मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PYNscB

ADD











Pages