प्रत्येक भारतवासी को देश व समाज के प्रति अपने नैतिक दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए : सिहाग - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 16 August 2020

प्रत्येक भारतवासी को देश व समाज के प्रति अपने नैतिक दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए : सिहाग

कैंट उपमंडल का स्वतंत्रता दिवस समारोह एसडी कॉलेज में मनाया गया। जहां एसडीएम सुभाष सिहाग ने कहा कि देश की आजादी का जश्न मनाते समय हमें शहीदों की कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए।
इन्हें सम्मानित किया: डीएसपी राम कुमार, एसडी कालेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर विजय कुमार, इंस्पेक्टर जसवंत सिंह, इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह, सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, ईएएसआई सुखदेव राज, मुख्य सिपाही धर्मवीर सिंह, राजेंद्र कुमार, कर्मचंद, कृष्ण, अशोक कुमार, सिपाही मनप्रीत सिंह, ईएचसी रणजीत, जसबीर को सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से डॉ. राकेश कुमार सहल, डॉ. शीलकांत पजनी, डॉ. विनय गोयल, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रूचि गोयल, डॉ. मनोज मंगला, डॉ. मोनिका, डॉ. निधि सिंह, डॉ. ईश्वर गोयल, डॉ. देवेन्द्र हुड्डा, स्टाफ नर्स पूनम रानी, सफाई कर्मचारी प्राकुल कुमार को सम्मानित किया गया। लॉकडाउन में श्रमिकों की मदद के लिए समाजसेवी संस्था गीता गोपाल, गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब, रोटरी अस्पताल, राधा स्वामी सत्संग करधान, राधा स्वामी सत्संग अम्बाला छावनी, जैन परिवार मिलन सोसायटी, रोटी बैंक, कृष्ण लीला क्लब, अग्रवाल फोनिक्स क्लब, अनंत उम्मीद वेलफेयर सोसायटी, विजय लक्ष्मी फाउंडेशन, नौजवान सेवा जत्था, शिव कांवड़ संघ, श्री राम लीला कमेटी, बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा, शिव मंदिर धाम, महादेव सेवा दल, जेसीआई, खालसा रिलीफ ग्रुप, जनता स्वीट्स के साथ-साथ अवतार सिंह, नैब सिंह, कर्ण अग्रवाल, संदीप जिंदल, रणजीत कुमार, परमजीत सिंह, मनीष राणा, सुरेश प्रजापति, रमन जैन को सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस आयोजन में विशेष सहयोग देने में प्रिंसिपल ओम प्रकाश, सैलजा रानी, नरेन्द्र राणा, अध्यापिका तलविन्द्र कौर, प्राध्यापक जितेन्द्र कुमार, राजन शर्मा, एसडीएम कार्यालय से लिपिक मीनू शर्मा, स्टेनो रीना गुप्ता, देवेन्द्र कुमार, हरनेक सिंह, लखविन्द्र सिंह, हरनेक सिंह, गणेश दास, कानूनगो संजय, पटवारी सुखचैन सिंह, रण सिंह, राजेन्द्र कुमार, राम कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, सतवंत सिंह, नरेन्द्र सिंह, विरेंदर सिंह, रजिस्ट्री क्लर्क अनिल कुमार, बलविंद्र कुमार, रसीद खान को सम्मानित किया गया। सदर नप के सचिव राजेश कुमार, सफाई निरीक्षक विनोद बैनीवाल, सफाई दरोगा अंकित, बलविंद्र को भी सम्मानित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैंट एसडी कॉलेज में पौधोरोपण करते एसडीएम सुभाष सिहाग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3auhwX2

ADD











Pages