पीछा छुड़ाने व कारोबार से बेदखल करने को घर में लगाए कैमरे, फिर पत्नी के फोन से लोगों को अश्लील मैसेज भेजे - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 16 August 2020

पीछा छुड़ाने व कारोबार से बेदखल करने को घर में लगाए कैमरे, फिर पत्नी के फोन से लोगों को अश्लील मैसेज भेजे

शहर के एक बड़े ज्वेलर्स पर पत्नी ने पति, जेठ, सीए, अन्य कर्मचारियों सहित 8 लोगों के खिलाफ चांदनी बाग थाना में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि कि पीछा छुड़ाने और कारोबार से बेदखल करने के लिए पति ने अपने कर्मचारी से घर से लेकर बाथरूम तक में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, फिर पत्नी के फोन से लोगों को अश्लील मैसेज भेजे। इसके आधार पर दबाव बनाकर कागजातों पर साइन करवाए, बैंक लॉकर खुलवाकर जमा-पूंजी निकाल ली। खाते से पैसे ले लिए। 3 महीने तक एक ही कमरे में बंद रखा। मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी।

यहां तक डॉक्टर से मानसिक रोगी घोषित करने का भी प्रयास किया। इससे तंग होकर महिला जब सुसाइड करने जा रही थी तो भाई ने बचाया। महिला ने एसपी को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। सेक्टर-11/12 की रहने वाली महिला की शिकायत पर 11 अगस्त को 9 धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पहले 120बी, 420, 232, 354ए, 354सी, 354डी, 406, 498ए और 509 में केस दर्ज किया गया। अब एफआईआर में 384, 467, 468 और 471 भी जोड़ी गई हैं।

कर्मचारी ब्लैकमेल करने लगा तो बताया
सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले कर्मचारी ब्लैकमेल करने लगा तो महिला ने पति को जानकारी दी और कर्मचारी को शोरूम से हटाने को कहा। पति ने कोई कार्रवाई नहीं की तो साजिश का पता चला। महिला ने एफआईआर में दो बाइक का नंबर भी लिखवाया है। जिस पर सवार दो युवक उसे राह चलते छेड़छाड़ करते हैं। आरोप है कि ये भी पति के इशारे पर कर रहे हैं।

आरोपियों पर कार्रवाई होगी
शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया। फिर महिला के 134 में बयान लिए गए हैं। जांच चल रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। -विनीत, सब-इंस्पेक्टर, सेक्टर-11/12 पुलिस चौकी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h3UHvS

ADD











Pages