
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 घंटे के अंतराल में 1959 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जिनमें एमडीयू कैंपस से पांच, गांधी नगर से नौ, सुंडाना गांव से तीन, डीएलएफ कालोनी में तीन से ज्यादा, पीजीआईएमएस स्टाफ सदस्य सहित जिले में 131 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। 113 मरीजों के कोरोना से रिकवर पाए जाने पर डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया।
हालांकि रिकवरी रेट का ग्राफ घटकर 73.8 पर जा पहुंचा। कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.5 फीसदी पर दर्ज किया गया। वर्तमान में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4431 पर पहुंच गई है। कोरोना से अब तक 45 मरीजों की डेथ हो चुकी है। सिविल सर्जन कार्यालय की टीम सोमवार को पूरे दिन कोरोना मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी रही।
जिले में 10 से ज्यादा स्थानों पर सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू होने और रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ऑन डिमांड एंटीजन किट टेस्ट कर संक्रमित मरीजों का तेजी से पता लगाया जा रहा है। यही वजह है कि पिछले छह दिनों में 10,3044 लोगों के सैंपल टेस्ट करके 769 लोगों में कोरोना संक्रमण का पता लगाकर उन्हें आनन फानन में आइसोलेट किया गया। ताकि काेरोना का संक्रमण का प्रसार न हो सके।
लगातार काेराेना के केस बढ़ रहे हैं और लाेग सावधानी नहीं बरत रहे
सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला का कहना है कि लगातार छठे दिन जिले में कोरोना केस के आंकड़े 100 के पार दर्ज किए गए हैं। इसकी वजह यह है कि लोग बेफिक्र हैं। लेकिन मुख्य बात यह है कि जब किसी शहर या इलाके में संक्रमण कंट्रोल होता जाता है तो लोग रिलैक्स हो जाते हैं कि कोरोना चला गया। इसी चक्कर में जो लोग तब सावधानी बरत रहे थे, लापरवाह हो जाते हैं। अब बाजार, सरकारी दफ्तर खोल दिए गए हैं।
वहां भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। जिले में 97,232 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। टेस्टिंग बढ़ने की वजह से ही अब तक 4431 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ाने पर फोकस है। इसकी वजह से जैसे-जैसे टेस्ट बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे संक्रमितों को चिह्नित किया जा रहा है।
इन लोकेशन में मिले कोरोना पॉजिटिव केस
सुंडाना गांव निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग, हाउसवाइफ व स्टूडेंट, झंग कालोनी निवासी ट्यूशन टीचर और कारोबारी, जनता कालोनी निवासी 90 साल की बुजुर्ग महिला और 18 साल का छात्र, गोहाना अड्डा निवासी 75 साल बुजुर्ग व दो स्टूडेंट्स, संत नगर निवासी स्टील फैक्ट्री का कर्मचारी, गोहाना अड्डा निवासी शॉपकीपर, देव कालोनी निवासी हरियाणा पुलिस कर्मचारी, डीएलएफ कालोनी निवासी व दिल्ली में प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी, महम गांव निवासी महिला बैंक कर्मचारी, श्री नगर निवासी प्राॅपर्टी डीलर, इंदिरा कालोनी निवासी महिला बिजनेस डेवलपमेंट, डीएलएफ कालोनी निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका व दो बेटे, आर्य नगर निवासी व दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत युवक, झंग कालोनी व फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी, गांधी नगर निवासी महिला टीचर, शिवाजी कालोनी निवासी इलेक्ट्रानिक शॉप कारोबारी, एमडीयू कैंपस निवासी व्यक्ति, डीएलएफ कालोनी निवासी हेल्थ केयर वर्कर, एमडीयू कैंपस निवासी दाे कर्मचारी, पीजीआई के डॉक्टर हास्टल निवासी व एनेस्थीसिया विभाग के द्वितीय वर्ष का पीजी चिकित्सक, एमडीयू कैंपस निवासी क्लर्क, देव कालोनी निवासी महिला शिक्षिका, ट्रामा सेंटर में कार्यरत स्टाफ नर्स, चिन्योट कालोनी निवासी व पीजीआई का फार्मासिस्ट को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZErNvv