
अब 16 सितंबर से यूपी, उत्तराखंड, चंडीगढ़ के लिए बसों का संचालन करने की तैयारी पूरी हो गई है। दिल्ली तक यात्रियों को बस परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति नहीं मिली है। सिर्फ टाइम टेबल फाइनल करना शेष रह गया है। जीएम ने दावा किया है कि मंगलवार शाम तक टाइम टेबल फाइनल कर शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
फिलहाल तो पुराने टाइम टेबल के आधार पर ही बसों का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। वहीं कोरोना काल में यात्रियों को रोडवेज बस में सफर करने के लिए किमी के हिसाब से बढ़ा हुआ किराया देना हाेगा। प्रदेश में रोहतक डिपो सर्वाधिक बसें ऑन रूट करने और आय बढ़ाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गया है।
हरिद्वार, आगरा व मथुरा के लिए दो-दो बसें संचालित हाेंगी: रोडवेज जीएम गुलाब सिंह ने सोमवार को बताया कि रोडवेज मुख्यालय से अभी लिखित पत्र नहीं प्राप्त हुआ है लेकिन चंडीगढ़, यूपी के आगरा, मथुरा, उत्तराखंड में हरिद्वार के लिए बसों का संचालन 16 सितंबर से शुरू किया जाएगा। वर्तमान में पंचकुला तक जाने वाली करीब 10 बसों का दायरा बढ़ाकर चंडीगढ़ तक भेजा जाएगा।
जबकि हरिद्वार के लिए दो-दो और यूपी के आगरा और मथुरा के लिए दो-दो बसें संचालित किए जाने का प्लान फाइनल हुआ है। हालांकि शुरुआत के चार दिनों में अपेक्षानुरूप आय न होने का अंदेशा है लेकिन फिर भी बस संचालित कराएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35FDiXp