डीएचबीवीएन की तरफ से शहर के 220 केवी सब स्टेशन से मॉडल टाउन सब स्टेशन तक लाइन शिफ्टिंग के अंतिम कार्य की वजह से 25 अक्टूबर को सेक्टर-10 सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में 6 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
रविवार सुबह साढ़े 5 बजे से साढ़े 9 बजे तक चार फीडरों में और उसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक इस सब स्टेशन से जुड़े सभी क्षेत्रों की सप्लाई बंद रखी जाएगी। निगम के जेई सुनील यादव ने बताया कि झज्जर रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन से आने वाली 33 केवी लाइन को शहर की विभिन्न कॉलोनियों से शिफ्ट किया जा रहा है।
अब यह काम अंतिम चरण में हैं जिसके चलते कुछ मरम्मत से संबंधित कार्य किया जाना है। इसकी वजह से रविवार सुबह साढ़े 5 बजे से साढ़े 9 बजे तक सेक्टर-10 सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी क्षमता के सेक्टर-4, जगन गेट, सेक्टर-10 और बीएमजी मॉल फीडर की सप्लाई को बंद रखा जाएगा।
यादव ने बताया कि सुबह 4 घंटे तक मेंटीनेंस के अलावा शिफ्टिंग से संबंधित काम किया जाना है। इसकी वजह से 4 घंटे तक सेक्टर-4, राजीव नगर, तोपचीवाड़ा, मुक्तिवाड़ा, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, रावली हाट, माता चौक सहित अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इस कटौती के बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक 2 घंटे की अवधि तक सेक्टर-10 से निकलने वाले तमाम फीडरों को भी बंद किया जाएगा। इस दौरान लाइनों जोड़ने का काम किया जाना है। इन चार फीडरों के अलावा कालाका रोड, सरस्वती विहार,दिल्ली रोड, घीसा की ढाणी, पूर्ण नगर, राव अभयसिंह चौक, सेक्टर-11, पुलिस लाइन सहित अन्य क्षेत्रों में 2 घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TpMYhv