
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा कोविड-19 गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बाल महोत्सव 2020 का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि कोरोना काल में बच्चों की प्रतिभा कहीं छिपी न रह जाए। इसलिए जिला बाल कल्याण परिषद इस बार बच्चों को ऑनलाइन मंच दे रहा है।
ताकि बच्चे घर में बैठ कर ही ऑनलाइन अपनी-अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर सकेंगे। बच्चे अपनी प्रतिभाओं की वीडियो बनाकर ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। पहले यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर होगी। फिर क्षेत्रीय स्तर पर उसके बाद राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी।
ये प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
बताया कि यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगी। जिसमें बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। जैसे एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, कार्ड बनाना, फैंसी ड्रेस, ग्रुप डांस क्लासिकल, ग्रुप डांस फिल्मी, ग्रुप डांस फोक, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, क्ले मॉडलिंग, दिया, मोमबती की सजावट, स्केच, पोस्टर, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, एकल गीत, देश भक्ति एकल गीत, कलश सजावट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी, बेबी शो। बच्चे 10 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पार्टिसिपेशन कर सकते हैं।
इस बार ब्लॉक स्तर पर शुरू होगी प्रतियोगिता
रितु राठी ने बताया कि हर वर्ष बाल महोत्सव तीन स्तरों पर मनाया जाता रहा है। पहला जिला स्तर पर, दूसरा क्षेत्रीय स्तर पर और तीसरा राज्य स्तर पर लेकिन इस बार बदलाव किया गया है। इस बार बाल महोत्सव ब्लॉक लेवल से शुरू किया जाएगा।
बच्चे ऐसे ले सकते हैं आवेदन
प्रोग्राम ऑफिसर सुमन शर्मा और सहायक सुदेश ने बताया कि रजिस्ट्रेशन से पहले बच्चा अपनी इच्छुक प्रतियोगिता की वीडियो बनाएगा। उसके बाद लिंक childwelfareharyana.com/bslmahotsav पर रजिस्ट्रेशन और पार्टिसिपेशन के लिए आवेदन कर सकता है। वीडियो अपलोड होने के बाद ही बच्चे का रजिस्ट्रेशन हो पाएगा। इन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी : 9729899990, 9518668791, 9416311148
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33zXcBB