भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो कैप्टन प्रताप को 18 को करेंगे सम्मानित - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 18 October 2020

भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो कैप्टन प्रताप को 18 को करेंगे सम्मानित

सुनारिया गांव के वीर सेनानी कैप्टन प्रताप सिंह बधवार आने वाली 18 नवंबर को जीवन का शतक लगाने जा रहे हैं। वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में 3 जाट बटालियन की ओर से डोगराई शहर की विजयी लड़ाई में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। कैप्टन प्रताप सिंह उस समय बटालियन के सूबेदार मेजर के अति महत्वपूर्ण पद पर ड्यूटी कर रहे थे।

कैप्टन प्रताप सिंह डोगराई विजय के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री से मिलकर बधाइयां प्राप्त कर चुके हैं। आज उनके दो बेटे पांच बेटियां ,तीन पोते और एक पोती है। इसी को लेकर रविवार को उनसे मिलकर उनकी जन्म सदी मनाने के लिए 3 जाट रेजिमेंट के पूर्व सैनिक शौर्य चक्र विजेता कैप्टन राजवीर सिंह, कैप्टन जगबीर मलिक, सूबेदार विजेंद्र सिंह, हवलदार नरेश रिटोली उनके घर पहुंचे और आने वाले 18 नवंबर को उनकी जन्मशती मना कर उन्हें सम्मानित करने के लिए बटालियन की योजना से उनको अवगत कराया। इस अवसर पर उनके पुत्र शमशेर सिंह, बलजीत सिंह सुनारिया, सतगामा प्रधान प्रकाश बुधवार और राजकुमार बुधवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Captain Pratap of India-Pakistan war will be honored on 18th


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37hPH4L

ADD











Pages