बैंक के अंदर ही दो शातिरों ने 2 मिनट में बैग की चेन खोलकर पूर्व सैनिक के 50 हजार रुपए चुराए - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 16 October 2020

बैंक के अंदर ही दो शातिरों ने 2 मिनट में बैग की चेन खोलकर पूर्व सैनिक के 50 हजार रुपए चुराए

दो शातिरों ने बैंक के अंदर ही रैकी करके एक पूर्व सैनिक के बैग में मौजूद 50 हजार रुपए की रकम को उड़ा लिया। यह समूचा घटनाक्रम शुक्रवार को झज्जर की एसबीआई मैन ब्रांच में हुआ। समूची वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिटी थाना झज्जर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरहेती गांव निवासी पूर्व सैनिक संजय शुक्रवार दोपहर को अपनी मां चंद्रो देवी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में मां की पेंशन निकालने आया था

उसने यह रकम निकाल कर अपने बैग में रख ली इसमें 10 हजार की एक गड्डी और 500 के नोटों की एक गड्डी थी। समझा जाता है कि जब संजय यह रकम निकाल कर अपने बैग में रख रहा था तभी पहले से ही मौजूद 2 शातिरों ने भांप लिया और बैग में से इस तरीके से चैन खोलकर 500 की एक गड्डी निकाल ली कि संजय को इसका जरा सा भी शक नहीं हो पाया। उसने कुछ देर बाद अंदर हाथ डाला तो 500 की नोटों की गड्डी गायब थी। पैसा गायब होने की सूचना उसने बैंक मैनेजर और फिर पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजय के बयान लिए। अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू कर दी है।

किसान क्रेडिट कार्ड खाते में जमा करना था पैसा
सुरहेती निवासी संजय कुमार ने बताया कि अपनी मां के पेंशन खाते से 60 हजार रुपए निकालने के बाद उसे ये रकम किसान क्रेडिट खाते में जमा करनी थी। ताकि इस खाते से ली गई रकम को मेंटेन किया जा सके।

इस तरह चुराए 50 हजार रुपए
एसबीआई में काउंटर पर खड़े पूर्व सैनिक संजय के बैग से 50 हजार रुपए की गड्डी निकाली गई। सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि संजय बैंक में पैसा जमा कराने के लिए काउंटर पर खड़ा है तभी स्लेटी कलर की पेंट और सफेद शर्ट पहने एक युवक जिसके कंधे पर हैंगिंग बैग है वह आकर संजय के पीछे खड़ा हो जाता है। तभी इस शातिर युवक का एक अन्य साथी जो काले कलर की पेंट और सफेद शर्ट पहने हैं वह भी काले कलर का ही स्कूल बैग कंधे पर टांगे हैं वह संजय के साथ ही साइड में खड़ा हो जाता है। युवक ने बड़ी चतुराई से बैग की चेन दो बार में खोली।

मास्क पहनने का नियम बना वारदात में सहायक : दिलचस्प बात यह है कोविड-19 में मास्क पहने जाने के नियम वारदात करने वालों के लिए मुनासिब हो गए हैं। एसबीआई में 50 हजार रुपए की चोरी करने वाले भी दोनों लोग मास्क पहने हुए थे। इससे उनके चेहरे जरा भी पहचान में नहीं आ रहे हैं। पहले बैंक के अंदर ही प्रवेश करने वाले लोग हेलमेट और मुंह पर रुमाल डालकर जब आते थे तब बैंक के सिक्योरिटी गार्ड उनसे हेलमेट उतारने और चेहरे पर ढके रुमाल को भी हटाने की हिदायत देते थे अब कोविड-19 के चलते मास्क लगाए रखने पर शातिरों के द्वारा वारदात करना आसान हो गया है।

बैंक काउंटर पर होने लगी भीड़, टोकन सिस्टम फेल
पूर्व सैनिक संजय के कंधे पर टंगे बैग से जब किसी शातिर ने 50 हजार रुपए चुराए तब एसबीआई के काउंटर पर भीड़ थी। जबकि कोविड-19 में जहां 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए बैंकों की ओर से भी हिदायत है और वैसे भी लोगों को भीड़ से बचने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया था। हालांकि एसबीआई की ब्रांच में यह दोनों ही नियम फेल होते दिखाई दिए।

हमने संजय के बैग से चुराए गए 50 हजार के मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे से सुराग लेने के प्रयास हो रहे हैं। बैंकों में के बाहर पुलिस की गश्त और तेज की जाएगी जबकि बैंकों के अंदर बनी रहने वाली भीड़ पर बैंक प्रबंधन को भी चाहिए कि वह यहां व्यवस्था बनाकर रखे। टोकन सिस्टम लागू करवाने के लिए बैंकों के प्रबंधकों को कहा जाएगा। -राजेश कुमार, एसएचओ सिटी थाना झज्जर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस टीम को घटनाक्रम की जानकारी देता सुरहेती का पूर्व सैनिक संजय।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31e6dyR

ADD











Pages