पानी की राशनिंग झेल रहे आधे शहर को पेयजल की समुचित सप्लाई के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कारण पुराने जलघर के टैंकों को पानी की सप्लाई करने वाली पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी देर से आना है। पहले से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी में 2 नवंबर को पानी आना था। मगर शेड्यूल बदल दिया गया है। नहर में पानी अब 7 नवंबर को आएगा। जलघर के वाटर टैंकों में महज 2 दिन का पानी बचा है।
नहर में पानी हफ्ते के बाद आएगा। ऐसे में विभाग के समक्ष पेयजल की सप्लाई बड़ी चुनौती है। विभाग की तरफ से पेयजल की आंशिक सप्लाई के लिए लालपुरा रोड पर बने नए जलघर से पानी लेने की योजना पर काम शुरू किया गया। कितना पानी लिया जाएगा और सप्लाई कैसे बहाल की जाएगी, आने वाले दिनों में इसकी जानकारी मिल सकेगी। नहर में पानी न होने और जींद रोड पर स्थित पहले जलघर के वाटर टैंक खाली होने के कारण विभाग पिछले एक पखवाड़े से पानी की राशनिंग कर रहा है। आधे शहर में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है।
राशनिंग जब शुरू की गई, उस समय वाटर टैंकों में 10 दिन का पानी बचा था। विभाग के अधिकारियों ने 2 नवंबर को नहर में पानी आने के शेड्यूल के अनुसार राशनिंग शुरू की। अब पता चला है कि पानी 5 दिन बाद 7 नवंबर को आएगा, तो प्रशासन के समक्ष चुनौती आ खड़ी हुई है। अधिकारी सप्लाई के तरीके को लेकर माथा-पच्ची में जुटे हुए हैं। आधा शहर मतलब शहर की आधी आबादी को एक पखवाड़े से पूरा पानी नहीं मिल रहा। संकट गहराने पर विभागीय प्रशासन लालपुरा पर बने दूसरे जलघर से पानी लेने पर विचार कर रहे थे। इस जलघर के टैंक में भी पानी बहुत अधिक नहीं बचा है। ऐसे में अधिकारी 2 दिन के पानी की 7 दिन सप्लाई करने की रणनीति तैयार करने में जुटे थे। नहर में पानी 7 नवंबर को आ जाता है, तो भी पेयजल सप्लाई उसी दिन से सुचारू नहीं हो सकेगा। कारण यह है कि पूरी तरह से खाली हुए वाटर टैंकों में सप्लाई करने लायक पानी जमा होने में 2 या 3 दिन का और समय लगेगा।
इन क्षेत्रों के लोग झेल रहे पेयजल किल्लत
सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, भगत सिंह रोड, तिकोना पार्क, काठ मंडी, गवर्नमेंट कॉलेज रोड, जवाहर नगर, सेक्टर छह, मॉडल टाउन, शांति निकेतन, मोची मोहल्ला, अमर मार्केट, न्यू सुभाष नगर, काली देवी चौक, कृष्णा कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, मुलतान कॉलोनी, यति नगर, लाल सड़क सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jNm3Xs