
हरियाणा दिवस से खेलो इंडिया गेम्स-2021 की तैयारियां जिले खिलाड़ियों की प्रतियोगिताओं के साथ शुरू होने जा रही है। खेल विभाग जिला स्तर पर एथलेक्टिस, कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल तथा हैंडबॉल की प्रतियोगिता 1 नवंबर से आयोजित हाेने जा रही हैं। प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर खेल विभाग की डिप्टी डायरेक्टर अरुण कांत ने शनिवार को कर्ण स्टेडियम के फेसिलिटी सेंटर में कोच की मीटिंग ली।
मीटिंग में डिप्टी डायरेक्टर ने कोचों को बताया गया कि हरियाणा में खेलो इंडिया गेम्स 2021 में होने जा रहे है। जिसकी तैयारियां 1 नवंबर को हरियाणा दिवस पर प्रतियोगिताओं से शुरू कर दे। उन्होंने कोचों से उनके सेंटर व खिलाड़ियों की जानकारी ली। कोचों को कहा कि खेल विभाग की ओर से आदेश दिए गए है कोई भी कोच निजी शिक्षण संस्थान में कोचिंग नहीं देगा वे अपने कर्ण स्टेडियम व राजीव गांधी खेल परिसर में कोचिंग देंगे। मीटिंग में सभी कोचों को ड्यूटी के समय अपने सेंटरों पर उपस्थित रहने के लिए नसीहत दी गई।
डिप्टी डायरेक्टर ने कोचों के मोबाइल नंबर लेकर कहा कि मैं फोन कर वीडियो कॉलिंग कर सेंटरों की रिपोर्ट ली जाएगी कि मौके पर खिलाड़ी व कोच कितने पहुंच रहे हैं। कोच किसी तरह की बहानेबाजी नहीं करेगा। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि खेल विभाग जल्द ही एक नई एप शुरू करने जा रहा है। जो मोबाइल से ही कोच व खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी, एप से ही खिलाड़ी व कोच हाजिरी लगाएंगे, जो सीधा खेल विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय से देख सकेंगे। अधिकारी को एप से सीधा पता चल जाएगा कि कोच व खिलाड़ी मैदान पर है या नहीं।
सूत्रों के अनुसार विभाग इस एप को 1 नंवबर को भी इसकी शुरुआत कर सकता है। नए सत्र के प्लान में स्कूलों में चलने वाली खेल नर्सरियों में पैसे की जगह खिलाड़ियों को दी जा सकती डाइट कोरोना महामारी के चलते जिले की सभी खेल नर्सरियां बंद पड़ी है। नर्सरियों में खिलाड़ियों को डाइट के नाम पर कुछ राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जा रही है। लेकिन खिलाड़ी इस राशि को डाइट लेने में प्रयोग नहीं कर रहे है। ऐसे में नए सत्र के प्लान में खेल विभाग खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के बाद नर्सरी में ही अच्छी गुणवता, प्रोटीन की डाइट दी जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FWWGEZ