अब प्रत्येक प्रश्न के लिए विद्यार्थियों को मिलेगा एक मिनट, 26 से होंगी एनसीटीई/आरसीआई अप्रूव्ड कोर्सों की परीक्षाएं - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 21 October 2020

अब प्रत्येक प्रश्न के लिए विद्यार्थियों को मिलेगा एक मिनट, 26 से होंगी एनसीटीई/आरसीआई अप्रूव्ड कोर्सों की परीक्षाएं

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक राजेश बंसल ने बताया कि एनसीटीई/आरसीआई अप्रूव्ड कोर्सों की परीक्षाएं 26 अक्टूबर से ऑनलाइन होंगी। प्रथम व द्वितीय वर्ष दोनों की परीक्षाएं ली जाएंगी। प्रथम वर्ष की 3 नवंबर और द्वितीय वर्ष की 26 अक्टूबर से परीक्षाएं होंगी। इसके लिए कुल 44837 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वह बुधवार को विवि परिसर काॅन्फ्रेंस हाॅल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब तक 38754 नियमित और 3754 री-अपीयर के विद्यार्थी हैं। अब तक 10 हजार विद्यार्थी माॅक टेस्ट दे चुके हैं। विद्यार्थी 22 अक्टूबर को दोपहर एक बजे तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए तिथि को आगे भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को ए से एच और 23 अक्टूबर को आई से ओ व 24 अक्टूबर को पी से जेड अल्फा बेल्ट नाम वाले विद्यार्थी मॉक टेस्ट में भाग ले सकते हैं। यह पहला मौका है जब किसी ऑनलाइन परीक्षा में एक साथ 25 हजार से अधिक विद्यार्थी अपीयर होंगे।

विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। विद्यार्थी अपने कॉलेज या फिर साइबर कैफे से भी परीक्षा दे सकते हैं। एक साथ 10 बच्चे बैठकर भी परीक्षा दे सकते हैं। दो विद्यार्थियों का आपस में प्रश्न पत्र नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले एक प्रश्न को करने के लिए 45 सेकेंड का समय मिलता था, लेकिन अब एक मिनट का समय मिलेगा। कुल 80 प्रश्नों के लिए 80 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा के दौरान यदि विद्यार्थी लॉग आउट हो जाता है तो दोबारा से लॉग इन करके परीक्षा दे सकेगा। उन्होंने बताया कि यूटीडी की ऑनलाइन कक्षाएं जारी है और 50 से 60 प्रतिशत तक सिलेबस पूरा हो चुका है। 15 नवंबर तक सिलेबस कवर करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैट बाॅक्स विद्यार्थियों की हाजिरी भी कंफर्म की जाती है।

दिसंबर में हो सकती हैं परीक्षाएं
डीन ऑफ एकेडमिक प्रो. एसके सिन्हा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को प्रोविजनल प्रमोट किया गया था, उनकी परीक्षाएं दिसंबर में हो सकती हैं। यूजी, पीजी की सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर में हो सकती हैं। परीक्षा नियंत्रक राजेश बंसल ने बताया कि विद्यार्थियों की डिमांड अनुसार परीक्षाएं भी ली जाएगी ताकि विद्यार्थियों को राहत मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now students will get one minute for each question, NCTE / RCI approved courses exams will be started from 26


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jkkhNB

ADD











Pages