भिवानी में कोरोना से एक की मौत, 28 नए केस मिले - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 24 October 2020

भिवानी में कोरोना से एक की मौत, 28 नए केस मिले

जिले में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। इससे जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 51 पर पहुंच गई है। जबकि शनिवार को जिले में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इससे संक्रमितों का आंकड़ा 3500 से पार पहुंच गया है। नया बाजार निवासी 79 वर्षीय संक्रमित पूनम चंद नामक व्यक्ति की हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

संक्रमित मरीज दो अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती था। शनिवार को नगरपरिषद कर्मचारियों ने शव का मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। बीमारी के कारण परिजनों ने पूनम चंद को दो अक्टूबर को उपचार के लिए हिसार के सर्वोदय अस्पताल अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां चार अक्टूबर को कोरोना सैंपल लिया गया और पांच अक्टूबर काे रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। तब तक मरीज का अस्पताल में ही उपचार चल रहा था। जहां शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे मरीज ने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 51 पर पहुंच गई है।

500 लोगों के लिए सैंपल

गांव किरावड़, तोशाम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिवानी, बवानीखेड़ा, गांव देवसर, लोहारू, भारत नगर, चांग में नए 28 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रभावित क्षेत्रों में विभाग ने स्क्रीनिंग व सैंपलिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 3504 पर पहुंच गई है। जबकि 30 और कोरोना मरीज ठीक होने से अब तक 3228 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिले में अब 225 कोरोना एक्टिव मरीज है। जिले में प्रभावित क्षेत्रों में सैंपलिंग अभियान जारी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 500 लोगों के सैंपल लिए है।

ये कहना है सीएमओ का

जिले में 3228 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 225 एक्टिव केस है। सैंपलिंग लगातार जारी है और शनिवार को 500 लोगों के सैंपल लिए गए है। उन्होंने जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वे डॉक्टर से संपर्क करे और अपनी जांच अवश्य करवाएं। - डॉ. सपना गहलावत, सीएमओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One killed by Corona in Bhiwani, 28 new cases found


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TmcunV

ADD











Pages