राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में किए गए व्यापक बदलाव के साथ एक सप्ताह पश्चात सभी जिलों में आरटीए सचिव लगा दिए हैं। फरीदाबाद के एसीपी गजेंद्र सिंह जिला का नया आरटीए सचिव लगाया गया है। संभावना है कि सोमवार को वे अपना कार्यभार संभाल लेंगे।
परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की तरफ से पिछले सप्ताह कड़े कदम उठाते हुए कार्यरत तमाम कंप्यूटर ऑपरेटर तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया था। इसके अलावा सहायक सचिव सहित नियमित स्टाफ को भी रोडवेज सहित अन्य विभागों में भेज दिया था। इसके बाद से परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में नए कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी। रेवाड़ी कार्यालय में रोडवेज से तीन नए कर्मचारियों ने ज्वाइन करने के साथ पुलिस प्रशासन के तीन कर्मचारियों ने ज्वाइन किया है।
चूंकि अभी तक सरकार की तरफ से सचिव नहीं लगाए गए थे जिससे कार्यालय में सोमवार से कोई कामकाज भी नहीं हो पा रहा था। कार्यालय से संबंधित कामकाज कराने वाले लोगों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
वहीं ओवरलोड चलने वाले डम्फरों के साथ अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहन भी बड़ी संख्या में इस दौरान सड़कों पर आ गए थे। अब सरकार की तरफ से सभी जिलों में आरटीए सचिव लगा दिए गए हैं,जिससे इन पर कार्रवाई शुरू होगी। वहीं शनिवार को जारी किए गए आदेशों में फरीदाबाद के एसीपी गजेंद्र सिंह को रेवाड़ी का आरटीए लगाया गया है। गजेंद्र सिंह से पहले भी रेवाड़ी में डीएसपी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dWEbNC