कल से सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू, 4 नवंबर तक चलेगी, 11 अक्टूबर तक भर सकेंगे फीस, विभाग ने किया दाखिले का नया शेड्यूल जारी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 5 October 2020

कल से सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू, 4 नवंबर तक चलेगी, 11 अक्टूबर तक भर सकेंगे फीस, विभाग ने किया दाखिले का नया शेड्यूल जारी

आईटीआई संस्थानों में दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई। प्रदेशभर में आईटीआई में कम एडमिशन होने के कारण कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा एडमिशन प्रक्रिया की तारीख एक अक्टूबर से बढ़ाकर 4 अक्टूबर कर दी थी। विद्यार्थियों ने अंतिम तारीख तक दाखिले के लिए आवेदन किए। आईटीआई ब्वॉयज में विद्यार्थियों ने 23 ट्रेडों की 850 सीटों के लिए 2111 आवेदन आए।

जबकि महिला आईटीआई में 450 दाखिले के आवेदन आए। विभाग द्वारा पहले 22 सितंबर तक आवेदन करने की तारीख थी, जिसे बढ़ाकर 28 सितंबर किया गया था। इसके बाद विभाग ने 28 सितंबर से बढ़ाकर 4 अक्टूबर तक किया। अब 7 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी।

एसएमएस के जरिए विद्यार्थी को मिलेगी सूचना

आईटीआई में सीट अलॉटमेंट की सूचना विद्यार्थी को एसएमएस के जरिए मिलेगी। सीट मिलने के बाद आवेदन फार्म में जमा करवाए गए दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच पड़ता कमेटियां करेंगी। दस्तावेजों की जांच पड़ताल होने के बाद फीस जमा करवाने के लिए प्रार्थी को सूचित किया जाएगा। इसके अलावा दाखिला समाप्ति तक किसी भी प्रिंसिपल, उप प्रधानाचार्य, वर्ग अनुदेशक व कार्यालय अधीक्षक को छुट्टी नहीं मिलेगी।

विभाग ने एक ट्रेड की बंद

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने फाइनेंस एक्जीक्यूटिव ट्रेड को आईटीआई में बंद कर दिया है। इस ट्रेड को लेकर आईटीआई में विद्यार्थियों की रूचि कम थी। जिसके चलते विभाग ने 2020-21 के सत्र में इस ट्रेड को बंद करने का फैसला किया है। यह ट्रेड की शुरूआत 2019-20 से की गई थी।

विभाग ने शेड्यूल जारी किया

आईटीआई संस्थान में ऑनलाइन एडमिशन के लिए विभाग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब पहली मेरिट लिस्ट 7 अक्टूबर को लगेगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया 4 नवंबर तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।- लाल चंद रिवाड़िया, प्रिंसिपल, आईटीआई सिरसा

8 तक ऑनलाइन भर सकेंगे विद्यार्थी फीस, दो दिन आगे बढ़ाई तिथि

सिरसा. राजकीय व निजी कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने के पश्चात विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल पर फीस भरने में लगे हुए हैं।

ऑनलाइन फीस भरने को लेकर पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को फीस भरने की दो दिन तारीख आगे और बढ़ा दी है। पहले फीस भरने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर थी। जो बढ़कर 8 अक्टूबर हो गई है। इससे विद्यार्थियों को राहत मिली है।

8 अक्टूबर को लगने वाली दूसरी मेरिट लिस्ट की भी तारीख आगे बढ़ा दी है। अब 10 अक्टूबर को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर बार-बार आ रही दिक्कतों के चलते विद्यार्थी अपनी फीस जमा नहीं करवा पा रहे थे। शनिवार को दिनभर पोर्टल नहीं चलने से विद्यार्थी परेशान दिखे। वहीं रविवार को भी सर्वर धीमा होने के कारण विद्यार्थी फीस जमा नहीं कर पाए थे। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए डीएचई ने विद्यार्थियों को फीस भरने के लिए दो दिन का समय और दिया है।

जिन विद्यार्थियों की अभी तक फीस नहीं भरी गई। वे अब 8 अक्टूबर तक फीस भर पाएंगे। बता दें कि स्टूडेंट्स द्वारा ऑनलाइन फीस भरने का आप्शन भी राजकीय कॉलेजों के पोर्टल पर दिखाई देने लगा है। पहले यह ऑप्शन नहीं होता था। इससे यह पता चलता है कि किन-किन कॉलेज में विभिन्न संकायों में विद्यार्थियों ने फीस भरी है।

844 स्टूडेंट्स ने करवाई फीस जमा

उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के पोर्टल पर स्टूडेंट्स की फीस जमा होने ऑप्शन भी दर्शाया है। इसमें पता चल सकेगा कि कितने विद्यार्थियों ने अब तक पोर्टल पर फीस जमा करवा दी है। राजकीय नेशनल कॉलेज में में सोमवार तक 510, राजकीय महिला कॉलेज में 314 व राजकीय डिंग कॉलेज में 20 विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाई। विद्यार्थी नेट बैकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करवा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SunChZ

ADD











Pages