
गांव मुंदलियां में किसानों ने शनिवार दोपहर कृषि विभाग के पांच अधिकारियों समेत पटवारी को बंधक बना लिया। 3 घंटे तक किसानों ने अधिकारियों को बंधक बनाकर पराली जलाने के आरोप में अवैध तौर पर केस बनाने का आरोप लगाया, लेकिन मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा किसानों को फसल कटाई का जायजा लेने के लिए व किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से ही आने की बात कही तो किसान शांत हुए, जिसके बाद अधिकारियों को छोड़ा गया।
गांव मुंदलियां में दोपहर साढ़े 12 बजे हरसेक की रिपोर्ट पर निरीक्षण करने गए पटवारी राजपाल, ग्राम सचिव राजकुमार, कृषि विभाग के एटीएम अमृतपाल सिंह, हिसार से क्रॉप कटिंग विशेषज्ञ धर्मवीर चावला, अवनीश कुमार सहित पांच अधिकारी जब खेतों में पहुंचे तो ग्रामीण एकत्र हो गए। गांव के गुरुद्वारा में मुनियादी करवाते हुए महिलाओं तथा पुरुषों ने अधिकारियों को बंधक बना लिया। उन्होंने उनके मोबाइल भी ले लिए। वहीं उनके यहां पर आने का कारण पूछा। अधिकारियों ने बताया कि वह केवल निरीक्षण करने आए हैं, लेकिन किसानों ने कहा कि वह पराली जलाने को लेकर केस बनाने के लिए ही निरीक्षण कर रहे हैं।
गांव के पूर्व सरपंच निर्मल सिंह, राजेंद्र सिंह उर्फ राज सिंह, बिककर सिंह, तारा सिंह, राजू सिंह, बिल्लू सिंह, गिंदर सिंह, कमल सिंह, ठंडू सिंह, प्रेम सिंह, गांव सिधानी के सतीश कुमार आदि ने अधिकारियों के इस निरीक्षण कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने गांव तलवाड़ा में 28 तारीख तक के समय देते हुए कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाने की मांग की थी, लेकिन आज 31 तारीख होने के बावजूद किसी भी गांव में कोई भी कृषि यंत्र नहीं भेजे गए हैं। वह इन यंत्रों का इंतजार कर रहे हैं। किसान कोई भी पराली नहीं जला रहे हैं। अधिकारी उन पर जबरन केस दर्ज करवा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3213l8U