
हरियाणा दिवस के मौके पर गांव ताजपुर में पशुओं की दो दिवसीय सौंदर्य प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व मंत्री ओमप्रकाश एडीओ ने किया। इस पशु प्रदर्शनी में 15 श्रेणियों में करीब 800 पशुओं ने हिस्सा लिया, जिनमें भैंस, झोटे, घोड़ा, घोड़ी, गाय आदि शामिल रहे, जिन्होंने कैटवॉक से जलवा दिखाया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि पशुपालक अपने स्तर पर कार्य कर दूध में हरियाणा को लीडर बनाने के लिए कार्य करें, इसमें सरकार पूरा सहयोग करेगी। हिसार स्थित कृषि पशु यूनिवर्सिटी में 8 क्लोन तैयार किया जा चुके हैं। हरियाणा पशुधन को बढ़ावा देने के लिए इजरायल व ब्राजील जैसी तकनीकी में उन्नत देशों के साथ समझौते कर बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन में मामले में फिलहाल हम पंजाब के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जल्द रैंकिंग में नंबर-1 पर आ जाएंगे। समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oNr4D9