
मार्च में हुई सैयाना सैंदा के युवक शिवचरण मौत मामला आठ माह बाद नए खुलासे के साथ ट्रेस हुआ। उसकी ड्रेन में गिरने से मौत नहीं हुई थी। बल्कि उसकी हत्या के बाद शव को ड्रेन में फेंका था। परिजन भी यही आशंका जता चुके थे कि उसकी हत्या की गई। पुलिस ने अब वारदात को ट्रेस किया है। कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी व उसका प्रेमी व उनके साथी निकले। पत्नी व उसके प्रेमी ने ही साथियों की मदद से उसकी हत्या की।
शव को खुर्दबुर्द करने के मकसद से ड्रेन में फेंक दिया। पुलिस की शक की सूई पत्नी की तरफ भी थी। वहीं वारदात के बाद से आरोपी भी गांव में नहीं थे। शक के चलते जब एक आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह पुलिस से बचने लगा। इससे शक और गहरा गया।अब पुलिस ने आरोपी पत्नी पिंकी व प्रेमी के एक साथी कुलजिंद्र को काबू किया है। जबकि मुख्य आरोपी मुख्तयार सिंह व उसका एक साथी फरार हैं।
31 मार्च को मिला था शव
बता दें कि 31 मार्च को सैयाना सैंदा निवासी 40 वर्षीय शिवचरण का शव गुहला ड्रेन में मिला था। पहले यही लगा कि शायद ड्रेन में गिरने से उसकी मौत हुई होगी। परिजनों ने हत्या की भी आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम व विसरा जांच कराई। जांच में उसकी मौत गला दबाने की वजह से हुई। इस पर पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की।
एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद घूमी जांच
जांच के दौरान जब मृतक की एफएसएल की रिपोर्ट आई तो उसने मौत का कारण गला दबाना मिला। इस पर पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की। जब पुलिस ने मामले की परतें खोलने शुरू की तो मृतक की पत्नी पिंकी की तरफ शक की सूई घूम गई। एसएचओ सदर विक्रांत के मुताबिक 29 मार्च से शिवचरण लापता था। तब गांव सैयाना सैदा के ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा शिवचरण बाइक पर कहीं गया था, लेकिन शाम को वह अचानक लापता हो गया है। 31 मार्च को शिवचरण का शव गुहला बाइपास के पास ड्रेन में मिला।
गांव के युवक से अवैध संबंध थे
शिवचरण युवकों को विदेश भिजवाने के लिए बतौर एजेंट काम करता था। वह खुद मुख्य एजेंट नहीं था, बल्कि दूसरे एजेंट्स की मदद से यह काम करता था। उसकी 13-14 साल पहले पिंकी से शादी हुई थी। एसएचओ विक्रांत के मुताबिक मृतक शिवचरण की पत्नी के मुख्त्यार नामक एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। पिंकी मुख्तयार के घर पर काम करती थी। इनके संबंध के बारे में शिवचरण को भनक लग चुकी थी। शिवचरण इनके बीच बाधा बना था। अपने अवैध रिश्ते को परवान चढ़ाने के लिए शिवचरण की पत्नी पिंकी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके बाद मुख्त्यार, उसके भतीजे गोपी व कुलविंदर की मदद से उसकी हत्या की। 29 मार्च को रात को जब शिवचरण सो रहा था तो गले में परना डालकर घोंट दिया। उसकी मौत के बाद शव को कार में डालकर ड्रेन में फेंक आए।
यूं गहराया पुलिस को शक : पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो मुख्त्यार का नंबर सामने आया, लेकिन मुख्त्यार पूछताछ से बचने लगा और गांव से फरार हो गया। मुख्त्यार के साथ-साथ आरोपी गोपी व कुलविंदर भी घर से लापता रहने लगे। पुलिस ने पिंकी से सख्ती से पूछताछ की गई तो टूट गई। माना कि उन्होंने ही उसकी हत्या की। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने कुलजिंदर गांव के पास दिखा है। इस पर पुलिस ने कुलजिंद्र को काबू किया। पिंकी और कुलजिंदर को कोर्ट में पेश करके तीन दिन का रिमांड लिया है। वहीं मुख्तयार और गोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mCvrzd