पांच आरोपियों को सस्पेंड करने के विरोध में एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने दिया धरना - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 21 October 2020

पांच आरोपियों को सस्पेंड करने के विरोध में एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने दिया धरना

बिजली निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। 4 एसडीओ को बंधक बनाने व मारपीट करने के मामले में निगम पांच कर्मचारियों को मंगलवार को सस्पेंड कर चुका है। इसके बाद बुधवार को एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने पांच कर्मचारियों को सस्पेंड करने के विरोध में एसई कार्यालय के बाहर धरना दिया और दिनभर नारेबाजी की।

यह मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को देर शाम तक हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन की मीटिंग हुई। इसमें एसोसिएशन ने आरोपी पांचों कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मंगलवार को एएलएम राजेंद्र सिंह सब डिवीजन नगूरां, एएलएम सुरेंद्र सिंह सब डिवीजन जींद, लाइनमैन वीरेंद्र गोयत सब डिवीजन जुलाना, लाइनमैन सुरेंद्र मान सब डिवीजन नंबर 1 जींद व अपर डिवीजन क्लर्क मानू देव सब डिवीजन जींद को सस्पेंड किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने केवल मामला दर्ज किया है, किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। इधर, बुधवार को एसई कार्यालय के बाहर पांच कर्मचारियों को निगम द्वारा सस्पेंड करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता सर्कल सचिव व उपमहासचिव राजेश शर्मा ने की। केंद्रीय नेता उप प्रधान जय सिंह व डीसीओ वीरेंद्र गोयत ने कहा कि कर्मचारियों पर मामला दर्ज करवाना व सस्पेंड करना गलत है और अगर सस्पेंड किए गए कर्मचारियों को बहाल नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जितेंद्र, राकेश, धर्मबीर, राजेश आसन, कर्मबीर कापड़ों, अनिल कुमार, अनिल पूनिया, सुरेंद्र विजय, सुबे सिंह, सुरेश खर्ब मौजूद रहे।

मामला दर्ज हुआ है जल्द की गिरफ्तारी की मांग
निगम ने पांच कर्मचारियों काे सस्पेंड किया है। अभी तक पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है। हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने मीटिंग कर पुलिस प्रशासन से आरोपी कर्मचारियों को की गिरफ्तारी की मांग की है। वीडियो रिकॉर्डिंग में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी किस तरह से मारपीट कर रहे हैं। सभी सबूत पुलिस को दिए जा चुके हैं। कोर्ट से स्टे लिया गया है कि कर्मचारी निगम के किसी भी कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर धरना देंगे।
-हितेश गोयल, जिला सेक्रेटरी हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन सिटी एसडीओ जींद।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HSEB Workers Union protest against suspension of five accused


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HnygVp

ADD











Pages