मंगलवार को किसानों के हंगामे के बाद बुधवार को तहसीलदार शिवचरण व सिटी एसएचओ महेंद्र सिंह ने सुबह 10 बजे मंडी में पहुंचकर धान खरीद का कार्य शुरू करवाया। इसके कारण बुधवार को मंडी में किसानों को कोई विरोध देखने को नहीं मिला। मंगलवार को नरवाना की नई अनाज मंडी में पहुंचे किसानों ने मंडी में धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से न होने के कारण मंडी के दोनों गेटों को ताला जड़ दिया था और लगभग दो घंटे के तक प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया था।
इसके बाद देर शाम तहसीलदार व शहर थाना प्रभारी ने किसानों के बीच पहुंचकर आश्वासन दिया था कि बुधवार को वे स्वयं मंडी में आकर खरीद का कार्य शुरू करवाएंगे। इसके बाद किसानों ने ताला खोल दिया था। इसके बाद बुधवार को अधिकारी अपना वादा पूरा करने अनाज मंडी में पहुंचे और मार्केट कमेटी के सचिव के साथ बात करने के बाद सुचारू रूप से खरीद का कार्य शुरू करवाया। बुधवार को नरवाना की अनाज मंडी में हैफेड एजेंसी द्वारा किया गया।
गेट पास नहीं मिलने व बाजरे की खरीद न होने पर किसानों ने जताया रोष
अलेवा अनाज मंडी में पिछले तीन दिनों से गेट पास न मिलने व फसल की खरीद न होने पर किसानों ने नारेबाजी कर रोष जताया। वहीं, अलेवा मार्केट कमेटी सचिव विकास गुप्ता ने कहा कि किसान की फसल के लिए तहसील द्वारा ऑनलाइन वेरिफाई करने के बाद कमेटी द्वारा गेट पास कटवा दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37vOPd0