
शहर के दिल्ली रोड स्थित शिवनगर-पार्ट-टू के नागरिकों ने मंगलवार को नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पेयजल लाइन डाले जाने के बाद उसका कनेक्शन करके चालू कराने की मांग की है।
नागरिकों ने बताया कि कनेक्शन नहीं होने की वजह से यहां रहने वाले परिवार भूमिगत खारा पानी पीने को मजबूर है।
पूर्व पार्षद गुरुदयाल नंबरदार की अगुवाई में ज्ञापन सौंपने पहुंचे नागरिकों ने बताया कि उनकी कॉलोनी नियमित हो चुकी है। कॉलोनी में अमृत परियोजना के तहत पेयजल एवं सीवर लाइन डाले जाने का काम पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी तक किसी भी लाइन को चालू नहीं किया गया है। पेयजल लाइन डाले हुए तो काफी समय हो चुका है जिसकी वजह से लोगों के लिए मुश्किल बढ़ी हुई है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल कॉलोनी के लोग भूमिगत पानी का ही उपयोग कर रहे हैं जो कि खारा है इससे न केवल हड्डी संबंधी रोग बढ़ रहे हैं अपितु पीने के लिए दूसरे विकल्प पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
इसी तरह सीवर लाइन का भी कनेक्शन नहीं किया गया हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में कुलदीप सिंह, रामनिवास, जगबीर सिंह ढिल्लो, विजय सिंह, धर्मप्रकाश, कुलदीप सिंह, विजय सिंह, जयवीर सिंह संतोष, बाबूलाल, विजय कुमार, मनोज कुमार, अनीता एवं अंजू सहित अन्य नागरिक मौजूद शामिल रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tz9NPC