अधिकारी मंगलवार को अस्थायी पार्किंग पर करेंगे मंथन, व्यापारियों ने भी जगह तलाशी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 10 October 2020

अधिकारी मंगलवार को अस्थायी पार्किंग पर करेंगे मंथन, व्यापारियों ने भी जगह तलाशी

कोविड-19 के बीच आए त्योहारी सीजन में शहर के प्रमुख बाजारों से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग का इंतजाम जल्द करने की जरूरत है। हरराेज बाजाराें में बढ़ रही भीड़ काेराेना बम विस्फोट का कारण बन सकती है। किला रोड, शौरी मार्केट, गांधी कैंप आदि बाजारों में कई कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। व्यापारियों के साथ उपायुक्त ने बैठक में पार्किंग को लेकर वैकल्पिक सुझाव मांगे थे।

अब अतिक्रमण व पार्किंग का समाधान डीसी, एसपी और नगर निगम कमिश्नर मिलकर निकालेंगे। इसके लिए 13 अक्तूबर को बैठक आयोजित की जाएगी। इसके मद्देनजर फील्ड स्टाफ की रिपोर्ट पर नगर निगम की ओर से दुकानदारों और आमजन की सुविधा को देखते हुए मार्केट के साथ लगते खाली स्थलों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने भी व्यापारिक संगठनों से अस्थाई पार्किंग व यातायात ब्यवस्था को सुचारू करने के लिए सुझाव मांगे हैं।

इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर प्रदीप गोदारा ने बताया कि उन्होंने अस्थाई पार्किंग और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार से मंगलवार का समय लिया है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा से भी बात की गई है। बैठक में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में योजना बनेगी।

डीसी की मांग पर व्यापारियों ने सुझाया ट्रैफिक प्लान
जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के सुझाव पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल रोहतक की ओर से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक प्लान के लिए प्लान तैयार किया है। यह पहल त्योहारी सीजन के मद्देनजर की गई है। मंडल के प्रधान राकेश गर्ग ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस सारी व्यवस्था का रोडमैप तैयार करके पार्किंग की व्यवस्था और नाके लगाने की जरूरत है। हर पार्किंग के बाहर प्रशासन की ओर से अस्थाई पार्किंग का बोर्ड लगे। ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों से बात करके शहर में ऑटो का संचालन भी व्यवस्थित किया जाए। साथ ही ट्रांसपोर्ट वाहनों द्वारा शहर में माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए सुबह 10 बजे से पहले तथा शाम को 7 बजे के बाद का समय निर्धारित किया जाए। वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान बनाने में व्यापार मंडल के संरक्षक सुभाष तायल, पार्षद कदम सिंह अहलावत, योगिंदर, ताराचंद बागड़ी, नौरातामल भटनागर एवं सुनील बल्ली आदि ने सहयोग दिया है।

मॉडल टाउन ट्रेडर्स एसो. ने डी पार्क पर अस्थाई पार्किंग बनाने की मांग की
मॉडल टाउन ट्रेडर्स एसोसिएशन के सरपरस्त देवेंद्र भारत ने कहा कि दिल्ली राेड पर स्थित डी पार्क पर भी वाहनों की पार्किंग की खास जरूरत है। क्योंकि यहां पर दिनभर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इस संबंध में जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार से मिलकर मांग उठाई गई थी कि डी पार्क के साथ लगने वाली रेहड़ियों को अन्यत्र जगह देकर डी पार्क के साथ दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जाए। इससे आसपास के दुकानदारों और यहां पहुंचने वाले ग्राहकों को सहूलियत होगी। साथ ही ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

नो पार्किंग जोन में वाहन छोड़ा तो 500 जुर्माना
नगर निगम की ओर से त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में मुनादी कराई जा रही है। इस दौरान दुकानदारों और आमजन से अपील की जा रही है कि वे नो पार्किंग जोन में अपने वाहन खड़े नहीं करें। यदि ऐसा पाया गया तो वाहन काे उठा लिया जाएगा और प्रति वाहन कम से कम 500 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस संबंध में निगम के एलओ सुरेंद्र गोयल ने बताया कि जागरूकता के लिए हर दिन मुनादी करवाई जा रही है ताकि खुद ही सजग रहें। त्योहार का समय होने से निगम की टीम रोज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी। लिहाजा दुकानदार भी अपने सामान निश्चित दायरे में सामान रखें अन्यथा सामान जब्त होगा व चालान भी कटेगा। वहीं नगर निगम की टीम ने ट्रेफिक पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को भी शहर में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
त्योहारी सीजन को लेकर प्रशासन को बाजारों के लिए सुझाए वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान की कॉपी दिखाते हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nxyBpf

ADD











Pages