बुधवार को एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग अनाज मंडी में किसानों व आढ़तियों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंची। इस दौरान अनाज मंडी एसोसिएशन प्रधान नरेश दहिया ने मांग की कि किसान का धान एमएसपी पर खरीदा जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेशक किसान द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर आवेदन ना किया गया हो, लेकिन उनका धान एमएसपी पर खरीदा जाना चाहिए।
एसडीएम ने मंडी प्रधान को एक मांगपत्र देने के लिए कहा, ताकि उनकी मांग को आला अधिकारियों के पास पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही एसडीएम श्वेता सुहाग ने कहा कि जिन किसानों का बाजरे की फसल को लेकर कम खरीद का मैसेज आया हुआ है, वह अपनी शिकायत मार्केट कमेटी कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं किसान को पोर्टल से संबंधित आ रही परेशानी का हल करवाया जा सके। एसडीएम ने कहा कि फसल खरीद से संबंधित कोई भी परेशानी किसान या आढ़ती को है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस दौरान मार्किट कमेटी सचिव देवेंद्र ढुल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
गुढ़ा चुंगी पर रक्तदान शिविर 23 को
शहीद भगत सिंह युवा क्लब, आहुलाना द्वारा 23 अक्टूबर को गुढा चुंगी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पीजीआई रोहतक की टीम द्वारा रक्त संकलित किया जाएगा। शिविर के अध्यक्ष जगत सिंह मलिक ने बताया कि क्लब का यह 17वां रक्तदान शिविर होगा। शिविर में युवक सुबह साढे नौ बजे से लेकर दोपहर बाद डेढ बजे तक रक्तदान कर सकते हैं। शिविर में डॉ. ऋषिपाल सैनी मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति शिविर में आकर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jla82U