शहर के पट्टी मुसलमान एरिया में अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जीवन विहार के पास आरोपियों ने कई खसरा नंबर पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की, कच्चे रोड बना लिए, डीपीसी की गई। टाउन प्लानिंग विभाग को मामले का पता चला तो यहां कार्रवाई की गई। यहां किए निर्माण गिरा दिए। असिस्टेंट टाउन प्लानर ने अब मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में एक डीलर सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कार्रवाई सेक्शन 7 (1) एंड ,(2) की उल्लंघन करने के तहत की गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस एफआईआर के बाद कार्रवाई नहीं कर रही
अवैध कॉलोनी बसाने वालों पर केस दर्ज तो किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नही कर रही। इस बात का फायदा उठाकर डीलर कालोनी काटने की फिराक में रहते हैं। अब जब अवैध कालोनियों में रजिस्ट्री बन्द हैं तो भी आरोपी लोगों से बयाना ले रहे हैं और रजिस्ट्री करवाने का झांसा दे रहे हैं। जिससे धोखाधड़ी के मामले बढ़ेंगे। यदि दर्ज की गई एफआईआर पर पुख्ता जांच हो तो अवैध कालोनियों पर नकेल कसी जा सकती।
जनता यह रखे ध्यान
डीलर लोगों को रिझाने के लिए कई तरह की बात कर रहे हैं। लेकिन जनता को इनके झांसे में नहीं आना चाहिए। तहसील से पता करें जहां वह प्लाट खरीदना चाहते हैं वह वैध एरिया है या अवैध। तहसील में सभी एरिया की लिस्ट लगी हुई है। लिस्ट में किला नंबर व खसरा नंबर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35h0ERs