
मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी लगवाने के नाम कैंट सदर थाना पुलिस ने टूंडला निवासी बसपा नेता राजेश चनालिया और उसकी मां कमलेश को फिर गिरफ्तार किया है। बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया गया। सहारनपुर के हमेहटा चांद निवासी रेखा ने 18 जुलाई को बसपा नेता चनालिया, उसकी मां कमलेश, पिता सुरेश कुमार, राजेश की पत्नी ममता, बेटे सुरेंद्र कुमार और रिश्तेदार अशोक कुमार के खिलाफ एमईएस में चपड़ासी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए ऐंठने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसी प्रकार आरोपियों ने उसके दूसरे रिश्तेदार गांव वीरपुर निवासी दिनेश कुमार, मेरठ के गांव सलावा निवासी दुष्यंत कुमार से 8 लाख, नारायणगढ़ के गांव गाजीपुर निवासी राहुल सैनी से 8 लाख, गांव मौली निवासी जसपाल सिंह से पौते परविंद्र सिंह, पटियाला निवासी गुरकीरत सिंह, मोहाली के गांव धर्मगढ़ निवासी हरजीत सिंह, पटियाला के गांव गदेपुर निवासी सलिंद्र सिंह से कुल 22 लाख (ड्राइवर की एवज में 4-4 लाख और क्लर्क की एवज में 7-7 लाख रुपए) हड़पे। इसी प्रकार अन्य लोगों से लाखों रुपए हड़पे हैं।
इस्टेट ऑफिसर ने कोर्ट में कहा-अम्बाला क्लब ने लैंड पर्पज चेंज किया
अम्बाला क्लब को सील करने के मामले में बुधवार काे अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अगली तारीख 22 अक्टूबर तय की है। इस्टेट ऑफिसर की ओर से वकील पुनीत सरपाल ने अदालत में दाखिल किए गए जवाब में कहा कि यह जगह लाइब्रेरी के लिए अलॉट की गई थी, मगर लैंड पर्पज को चेंज कर यहां क्लब चलाया जा रहा था, साथ ही अन्य गतिविधियां भी यहां चल रही थी। बता दें कि 25 अगस्त को इस्टेट ऑफिसर की देखरेख में अम्बाला क्लब का कब्जा लिया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/373hw0B