
गारनपुरा निवासी मंजीत की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए टीम पर हमलावरों ने पिस्तौल व कुल्हाड़ी से हमला किया। हमले में पुलिस के किसी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी तक मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सीआईए इंचार्ज योगेश कुमार को सूचना मिली की मंजीत की हत्या में शामिल आरोपी पिंजोखरा-नलवा के बीच कच्चे रास्ते पर खेतों में छिपे हुए हैं। सूचना पर सीआईए टीम इंस्पेक्टर योगेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी पिंजोखरा निवासी संदीप उर्फ ढिल्लू, सुमित उर्फ हाथी, विनोद उर्फ मातु व विकास उर्फ काशी की तलाश में रात को गांव पिंजोखरा स्थित खानक मोड़ पर पहुंची।
एक के पास पिस्तौल और दो लिए हुए थे कुल्हाड़ी
पुलिस शिकायत में सीआईए इंचार्ज ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में गाड़ियों से नीचे उतरकर पैदल खेतों की तरफ पहुंची तो सामने से तीन युवक आए। उनमें एक युवक हाथ में पिस्तौल लिए हुए था और दो युवकों के हाथों में कुल्हाड़ी थी। उन्होंने तीनों युवकों से हथियार नीचे रखकर खुद को पुलिस के हवाले कर देने को कहा, लेकिन युवक गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे।
6 अगस्त की रात को की थी मंजीत की हत्या
गारनपुरा खुर्द में 6 अगस्त रात को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर मंजीत नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मृतक के भाई सुनील महला के बयान पर पिंजोखरा निवासी विकास, विनोद उर्फ मातु, अंकित उर्फ हाऊ बिगोवा व उनके दो-तीन अन्य साथियों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले की जांच सीआईए स्टाफ भिवानी शाखा की टीम कर रही है। सीआईए ने मामले में सितंबर में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि तीन आरोपियों को 28 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मामले में विनोद उर्फ मातु, विकास व उनके साथी अब फरार चल रहे हैं। पुलिस ने बीती रात हमलावरों के साथी संदीप व सत्यपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
हमलावार किस तरह आए पुलिस की गिरफ्त में, पिंजोखरा का कर्मबीर उर्फ सोनू भाग निकला
सीआईए इंचार्ज योगेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उन्होंने हमलावरों से बार-बार पुलिस पार्टी पर हमला न कर खुद को पुलिस के हवाले करने को कहा, लेकिन युवकों ने ऐसा नहीं किया और पुलिस पार्टी पर फायरिंग व कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास करते रहे। इसके चलते बचाव में सीआईए इंस्पेक्टर ने एक हमलावर पर अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली दागी। गोली हमलावर के पैर में लगी। इससे वह वहीं जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान संदीप उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई। आरोपी को देर रात ही तोशाम के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। जबकि एक आरोपी को पुलिस के अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पकड़ लिया। उसकी पहचान पिंजोखरा निवासी सत्यपाल उर्फ कालिया के रूप में हुई, जबकि उनका एक साथी अंधरे का लाभ उठाकर भाग गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि भागने वाला आरोपी पिंजोखरा निवासी कर्मबीर उर्फ सोनू था। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल व कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस ने सीआईए इंचार्ज योगेश कुमार की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 307, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HW8rfw