‘तनाव से निकलने के लिए बच्चों की मनोस्थिति को जानने की जरूरत’ - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 5 October 2020

‘तनाव से निकलने के लिए बच्चों की मनोस्थिति को जानने की जरूरत’

हैबतपुर गांव स्थित विद्या भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाइन किशोरों की समस्या के निपटारे के लिए विभिन्न तरह के सवाल पूछे गए। मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक अनिल मलिक ने कहा कि जब तक काेविड-19 का समाधान न खोजा जाए, बच्चों के मन में जिज्ञासा से उत्पन्न विभिन्न तरह के सवालों का समय रहते निदान आवश्यक है।

चारों तरफ कोरोना वायरस को लेकर चर्चाएं नकारात्मक हो रही हैं। तनाव और अवसाद से निकलने के लिए बच्चों की मनोस्थिति को करीब से जानने की जरूरत है। अगर किसी तरह नकारात्मकता नजर आए तो विपरीत परिस्थितियों के प्रभाव को समझना चाहिए। तनाव की मूल वजह को जानें, बेहतर, सकारात्मक, प्रेरणादाई संवाद स्थापित करें। इस अवसर पर निदेशक जसवीर सिहाग, प्राचार्या नीलम फाेगाट, सुशीला नीरज, समाजसेवी अभिषेक सैन मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Need to know the mood of children to get out of stress'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SrIarm

ADD











Pages