हरियाणा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन एक दिसंबर तक जमा करवाए जा सकते हैं। इसके बाद लेट फीस के साथ आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर तक चलेगी। बोर्ड ने स्कूल अधिकारियों को पत्र जारी कर विद्यार्थियों के आवेदन स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार ही भरने के आदेश दिए हैं। आवेदन में कोई खामी रहने पर स्कूल प्राचार्य से जवाब मांगा जाएगा।
कोरोना महामारी के चलते इस बार शिक्षण संस्थान करीब पांच माह तक बंद रहे। स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया भी ऑनलाइन माध्यमों द्वारा करवाई गई। स्कूलों में केवल नौंवी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ही बुलाया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का शैड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं मार्च माह में होंगी। बोर्ड द्वारा जारी किए गए शैड्यूल के अनुसार आवेदन प्रक्रिया दो नवंबर को शुरू कर दी गई है।
यह प्रक्रिया बिना लेट फीस के एक दिसंबर तक चलेगी। बोर्ड ने दसवीं कक्षा के लिए 650 रुपए शुल्क तय किया है। इसके साथ ही विद्यार्थी को 100 रुपए प्रायोगिक विषय के लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। वहीं 12वीं कक्षा के लिए 850 रुपए और प्रयोगिक विषय के लिए 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क तय किया हुआ है।
लेट फीस का यह बनाया गया है स्लैब : बोर्ड परीक्षाओं के लिए तय तिथि के बाद आवेदन करने पर विद्यार्थी को लेट फीस देनी होगी। लेट फीस के साथ 22 दिसंबर तक आवेदन जमा करवाया जा सकेगा। दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक 100 रूपए, नौं दिसंबर से 15 दिसंबर तक 300 रुपए और 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आवेदन जमा करवाने पर एक हजार रुपए लेट फीस देनी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IH2RhK