डिपो प्रबंधन ने किमी स्कीम की बसों पर भेजे कंडक्टर, कंडक्टरों के अभाव में रोडवेज की बसें डिपो में खड़ी रहीं - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 16 November 2020

डिपो प्रबंधन ने किमी स्कीम की बसों पर भेजे कंडक्टर, कंडक्टरों के अभाव में रोडवेज की बसें डिपो में खड़ी रहीं

भैयादूज पर डिपो प्रबंधन यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए काेराेना वायरस की वजह से लॉकडाउन से खड़ी किमी स्कीम की बसों को चलाया गया। डिपो प्रबंधन द्वारा जो तैयारी की गई उससे यात्रियों को कोई खास लाभ नहीं मिल पाया। क्योंकि किमी स्कीम की बसों को भले ही चला दिया गया, लेकिन हरियाणा रोडवेज की अपनी बसें डिपो में ही खड़ी रह गई। क्योंकि डिपो प्रबंधन के पास पर्याप्त कंडक्टर ही नहीं है।

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू होने के बाद एसेस कंडक्टरों का तबादला दूसरे डिपो में कर दिया गया। ऐसे में कंडक्टरों को किमी स्कीम की बसों पर भेजे जाने से रोडवेज अपनी बसें नहीं चल पा रही है। सोमवार को डिपो में सवारियों को 40 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। कंडक्टर नहीं होने के कारण ड्यूटी इंसपेक्टर भी कुछ नहीं कर पाए।

करीब 250 ड्राइवर हैं डिपो में

डिपो में इन दिनों 232 का बेड़ा है। इसमें 40 से अधिक बसों का परिचालन लंबे रूटों पर किया जाता है, जिसके कारण शिफ्ट में ड्राइवर और कंडक्टरों को कार्य करना पड़ता है। डिपो प्रबंधन के कर्मचारी ने बताया कि करीब 250 ड्राइवर और इतने ही कंडक्टर है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लंबे रूटों वाली बसों में डबल की शिफ्ट होती है। इससे अन्य बसों के परिचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी तक किमी स्कीम बसें नहीं चलने के कारण सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अब दिक्कत शुरू हो चुकी है।

इन रूटों पर भेजी गई बसें

रोडवेज प्रशासन ने दिल्ली, पानीपत, अंबाला और चंडीगढ़, बागपत, रोहतक, गोहाना, गुड़गांव, आगरा, मथुरा व जयपुर रूट पर बसों का विशेष परिचालन किया। इन रूटों पर सवारियों के अनुसार बसें भेजी गई। इन रूटों पर पहले से भी बसों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन भैयादूज के मद्देनजर कमाई वाले रूटों पर अधिक बसों का परिचालन किया गया।

किमी स्कीम की 52 बसें चलाई

डिपो प्रबंधन ने सोमवार को लंबे अर्से बाद रूटों पर किमी स्कीम की बसों को भेजा है। इसमें चंडीगढ़, पानीपत, लुधियाना, अंबाला, दिल्ली आदि स्थानों पर 52 बसों को भेजा गया। बसों में ड्राइवर निजी कंपनी का होता है जबकि कंडक्टर हरियाणा रोडवेज द्वारा मुहैया कराया जाता है। इनको निर्धारित रूट पर चलने की अनुमति होती है। जितने किमी बस चलेगी, उसी तरीके से सरकार द्वारा आपरेटर को पेमेंट की जाती है।

यात्रियों की सुविधा के लिए किमी स्कीम की बसों को रूटों पर भेजा गया है। सवारियां अपेक्षा से अधिक निकल आई। जिसके कारण कुछ दिक्कत हुई थी, लेकिन जानकारी मिलने पर बसों का प्रबंध कर बूथों पर लगा दिया गया था। यह बसें अब नियमिति रूप से निर्धारित समय पर आवागमन करेंगी।

- राहुल जैन, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज सोनीपत डिपो



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lCPZrl

ADD











Pages