
शहर में फुटपाथ लोगों की सुविधा के लिए बनाया जाता है, लेकिन गोहाना शहर में फुटपाथ को अवैध पार्किंग बना दिया है। बैंक, दुकानों के सामने फुटपाथ पर दोपहिया और गाड़ी खड़ी रहती हैं। इससे सड़क पर वाहनों को ओवरटेक करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिलने से जाम की स्थिति बनी रहती है।
शहर में सिविल रोड, बरोदा और जींद रोड पर सबसे अधिक जाम की स्थिति बनी रहती है।
सिविल रोड पर फुटपाथ के दोनों ही तरफ बाइक खड़ी रहती हैं। कुछ स्थानों बाइक मिस्त्री फुटपाथ पर बाइक खड़ी करके मरम्मत करते रहते हैं। पुराना बस अड्डा क्षेत्र में स्थिति यह है कि मैक्सी कैब चालक फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं। फुटपाथ पर जगह नहीं मिलने पर कुछ चालक यू-टर्न के लिए बनाए गए कट में ही गाड़ी कर जाते हैं।
इससे वाहन चालकों को यू-टर्न करने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। दूसरी तरफ फुटपाथ पर बाइक और रेहड़ी खड़ी रहती हैं। ऐसे लोगों को परेशानी होती हैं। पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में भी रेहड़ी दस फीट तक आगे सड़क पर लगती हैं। लोगों की शिकायत पर नगर परिषद अतिक्रमण हटाने का अभियान एक या दो दिन चलाने के बाद बंद कर देती हैं। इससे समस्या पहले जैसी बन जाती है।
एक या दो बैंकों को छोड़ अन्य बैंक में नहीं है पार्किंग की सुविधा : अधिकांश बैंक किराए के भवन में चल रहे हैं। नियमानुसार बैंक की पार्किंग होनी चाहिए, लेकिन एक या दो बैंकों को छोड़कर मुख्य रोड पर स्थित बैंकों की अपनी पार्किंग नहीं है। बैंकों में लेन-देन करने के लिए आने वाले व्यक्ति और बैंक कर्मचारियों को अपने वाहन बैंक के बाहर फुटपाथ पर ही खड़े करने पड़ते हैं। सुबह के समय तो वाहन सड़क पर सफेद पट्टी पर भी खड़े कर दिए जाते हैं।
सड़क पर खड़े वाहनों के चालान किए जा रहे हैं
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। सड़क पर खड़े वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। फुटपाथ खाली कराने के लिए नगर परिषद के साथ मिलकर अभियान चलाया जाता है। दुकानदारों से व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई हैं। लोगों के सहयोग से ही व्यवस्था में सुधार संभव है।
-महीपाल, प्रभारी, थाना शहर, गोहाना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32TJpFw