जुआ और सट्टा खेलने से मना किया तो दूध लेकर लौट रहे पार्षद के भाई पर 10 लोगों ने किया हमला - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 8 November 2020

जुआ और सट्टा खेलने से मना किया तो दूध लेकर लौट रहे पार्षद के भाई पर 10 लोगों ने किया हमला

पटेल नगर में जुआ , सट्टा खेलने वालों का विरोध करना वार्ड 17 के पार्षद महेंद्र जुनेजा के भाई मुनीश जुनेजा को महंगा पड़ गया। रविवार की रात 9 बजे पड़ोस से बाइक पर दूध लेकर आने के दौरान 10 लोगों ने मुनीश पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर जान से मारने की भी धमकी दी। सिविल लाइन थाने पर शिकायत की है। पार्षद महेंद्र जुनेजा ने बताया कि 4 नवंबर को भाई मुनीश ने गली में ही जुआ खेल रहे लोगों का विरोध किया था।

उस समय भी उसके साथ मारपीट की गई थी। रविवार को उसी की रंजिश में उक्त लोगो ने भाई पर हमला किया। आरोपियों की शिकायत एसपी से भी करने की बात कही है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मोके पर पहुंच गई थी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कारवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 people attacked brother of returning councilor with milk if he refused to gamble and bet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JQegvZ

ADD











Pages