गांव कौल की सीवरेज व्यवस्था के 12 करोड़ 12 लाख मंजूर, काम जल्द शुरू होगा: गोलन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 1 November 2020

गांव कौल की सीवरेज व्यवस्था के 12 करोड़ 12 लाख मंजूर, काम जल्द शुरू होगा: गोलन

पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं हलका विधायक रणधीर गोलन ने कहा कि एक साल में से 7-8 महीने तो कोरोना काल की पाबंदियों में ही गुजर गए। फिर भी उन्होंनेे हलके में एक साल में शहर में विकास के लिए 20 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू करवाए हैं। गांवों में करीब 30 करोड़ रुपए के विकास कार्यों पर काम जारी है।

चेयरमैन रणधीर गोलन ने बताया कि महाग्राम योजना के तहत कौल गांव की सीवरेज व्यवस्था एवं पेयजल सप्लाई के काम में 12 करोड़ 12 लाख मंजूर राशि से कार्य शीघ्र शुरू करवाए जाएंगे। 25 साल से विकास के लिए तरस रहे गांव कौल में सीवरेज समस्या का अब हल होगा। कौल में भी अब शहरों की तर्ज पर सीवरेज व पेयजल सप्लाई के लिए लाइन बिछाई जाएगी और गांव कौल में करनाल-पटियाला फोरलेन सड़क पर लाइट लगवाई जाएगी।

पेयजल सप्लाई ठीक तो निकासी व्यवस्था ठप| कौल की आबादी 20 हजार से अधिक है। हालांकि गांव में इस समय पेयजल की सप्लाई पूरी तरह से ठीक है। लेकिन निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। ग्रामीण ईश्म सिंह, अजमेर बाबू, जसबीर, जसमिंदर, बलवान सिंह, रणबीर आर्य, बलबीर आर्य ने बताया कि चेयरमैन रणधीर गोलन का कौल गांव को महाग्राम योजना में शामिल करने का प्रयास सफल हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि अब हलके की जनता को सही विधायक मिला है जो काम करने में विश्वास रखता है। अब चेयरमैन द्वारा गांव के विकास के लिए 12 करोड़ 12 लाख मंजूर होने से ग्रामीणों में गंदगी से राहत मिलने व सुखी जीवन जीने की
उम्मीद जगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 crore 12 lakh approved for sewerage arrangement of village Kaul, work will start soon: Golan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mIHknf

ADD











Pages