
श्मशान घाट के पास नगरपालिका द्वारा नगर के कचरे को डालने के मामले में अब शिवपुरी शमशान वेलफेयर सोसायटी द्वारा कड़ा फैसला लिया गया है। प्रधान व नंबरदार राधेश्याम भट्ट ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर नपा के वाहनों ने कचरा डालना बंद नहीं किया तो वाहनों को वापस नहीं जाने दिया जाएगा और वहीं बंद कर दिया जाएगा। सोसायटी द्वारा नगर के दान से जुटाए रुपयों व सरकार तथा प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सहयोग के साथ शमशान घाट पर करीब डेढ़ करोड़ की लागत से न केवल यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, बल्कि इसका सौंदर्यकरण भी करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में जहां लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है वहीं पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानी शमशान घाट के सौंदर्यकरण को खत्म कर रही है। गंदगी डाले जाने से शमशान घाट में जहां बदबू आती है, वहीं कपिल मुनि रोड से निकलने वाले राहगीरों को भी बदबू के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि कचरे को यहां डालने से बंद करने के साथ कबाड़ उठवा जगह साफ करवाने के लिए सोसायटी पदाधिकारियों द्वारा न केवल लिखित में पालिका प्रशासन को पत्र सौंप आग्रह किया जा चुका है बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी कई बार संपर्क किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है जबकि धरातल पर कार्रवाई अमल में लाना तो दूर की बात अब भी वहां नगर से इकट्ठा करके कचरा डाला जा रहा है।
उच्चाधिकारियों को प्रेषित की है पूरी जानकारी : मलिक
नगरपालिका सचिव बंबूल सिंह मलिक ने कहा कि पालिका के पास फिलहाल कचरा डालने के लिए कोई स्थान नहीं है। जिस स्थान पर अब कचरा डलवाया जा रहा है वहां इसे डलवाना बंद करने के लिए शिवपुरी शमशान वेलफेयर सोसायटी द्वारा पत्र सौंपा हुआ है। सारी स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया हुआ है। जल्द ही समस्या का निदान करवा दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HVNWzJ