
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ढिगावा की नई अनाज मंडी में वयोवृद्ध किसान नेता फूल सिंह बड़दू की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में कपास खरीद में हो रही 60 रुपये की कटौती को वापस लेने, कपास खरीद में काट बंद करने, बिक्री हुई बाजरे की अदायगी करने, बाजरा खरीद के लिए प्रतिदिन गेट पास की संख्या बढ़ाने और पोर्टल पर सप्ताह चुनने से वंचित किसानों के लिए दोबारा से पोर्टल खोलने को लेकर किसानों ने अपने विचार रखे।
पंचायत में ही सीसीआई के अधिकारी, मार्केट कमेटी के सचिव व हैफेड के परचेजर को बुलाया गया। किसान पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि तीन कृषि कानून लागू होने के बाद मंडियां वेंटिलेटर पर है और मंडियों को किसी भी समय बंद किया जा सकता है। ढिगावा, सिवानी व भिवानी के कपास खरीद केंद्रों पर कपास की गुणवत्ता निम्न स्तर की बताकर प्रति क्विंटल 60 रुपये की कटौती कर दी है।
जिन किसानों का बाजरा बिक्री हो चुका है उनकी अब तक पेमेंट खातों में नहीं आ रही है, जबकि सरकार का दावा है कि 72 घंटे में किसान के खाते में पैसा डाल दिया जाएगा। इन सभी मांगों को लेकर किसान पंचायत में विस्तार से चर्चा एवं रणनीति बनाई गई। उपरोक्त समस्याओं को लेकर सिलसिलेवार अधिकारियों से बात की गई जिसमें मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि सोमवार से बाजरा खरीद के लिए 200 गेट पास प्रतिदिन जारी किए जाएंगे। हैफेड परचेजर रामकिशन ने फोन के माध्यम से हैफेड मैनेजर से बात करवाई जिस पर मैनेजर ने कहा कि जल्द से जल्द पेमेंट डाली जाएगी और पेमेंट से संबंधित आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। सीसीआई के अधिकारी अश्वनी ने कहा कि 60 रुपये कटौती का आदेश की कॉपी कल ही भारतीय किसान यूनियन को सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो यूनियन किसान पंचायत कर कड़ा निर्णय लेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पंचायत में जिला प्रधान अशोक अमीरवास, बहल प्रधान बलवान ढाणी केहरा, प्रवीण तलवानी, रविन्द्र, चेतराम, सूबेदार उमेद, सुरेश बड़दू, सोमबीर, संदीप, सुमेर, सुनील, कृष्ण, बलवंत, रामनिवास मन्फरा, हवा सिंह, कप्तान रघुवीर, कोहर सिंह, मनोज व फुला राम सहित अनेक किसान मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TJgChR