
शहर से सटी बीएसटी कॉलोनी स्थित खेल ग्राउंड में चल रही 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। अंडर 15 टूर्नामेंट में सफीदों, पानीपत, सोनीपत और गन्नौर की टीमों ने हिस्सा लिया। मेजबान स्टार क्रिकेट एकेडमी की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल राइजिंग स्टार एकेडमी सोनीपत और स्टार क्रिकेट एकेडमी गन्नौर के बीच खेला गया।
जिसमें स्टार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया, राइजिंग स्टार एकेडमी की टीम 39 ओवर में 120 रन पर आल आउट हो गयी। जिसमें सर्वाधिक 22 रन राहुल शर्मा ने बनाए। गेंदबाजी में त्रिभुवन ने 3, दीपक और राहुल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में स्टार क्रिकेट एकेडमी ने 24 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 121रन बनाकर फाइनल 7 विकेट से जीत लिया। जिसमे नूतन गोयल ने 73 रन बनाए, गेंदबाजी अमरेश ने 2 विकेट लिए। दीपक को मैन ऑफ मैच चुना गया। एकेडमी संचालक मदन त्यागी ने बताया कि दीपक शर्मा ऑफ सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज कमक्ष, बेस्ट गेंदबाज राहुल रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JCmxDu