बढ़ रहा डेंगू संक्रमण , 173 लाेग चपेट में आ चुके - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 15 November 2020

बढ़ रहा डेंगू संक्रमण , 173 लाेग चपेट में आ चुके

काेराेना के साथ-साथ डेंगू का डंक भी शहरवासियाें काे सता रहा है। जिले में डेंगू के केस बढ़कर 173 पहुंच गए हैं, जो पिछले वर्ष 2019 के 14 नवंबर तक मिले केस से 26 मरीज ज्यादा हैं। पिछले वर्ष अब तक 12 मलेरिया के रोगी भी मिल चुके थे, लेकिन राहत है कि अभी तक मलेरिया केसों का आंकड़ा छह पर ही टिका हुआ है।

सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला के आदेशानुसार कार्यवाहक उप सिविल सर्जन मलेरिया डॉ. सुशीला गोदारा के निर्देशन में शहर में आठ टीमों ने एंटी लारवा एक्टिविटी की। इस दौरान टीम ने घनीपुरा, राजीव विहार, चुन्नी पुरा, एकता कॉलोनी, चिन्योट कॉलोनी, सेक्टर 2, न्यू राजेंद्र नगर और आर्य नगर में पहुंचकर 2702 घरों को चेक किया। चेकिंग के दौरान टीम ने 70 घरों में एकत्रित पानी में लारवा पनपते हुए पाया। इस पर टीम ने सभी 70 घरों को नोटिस जारी करके चेतावनी दी कि यदि 72 घंटे के बाद दोबारा से लारवा पाया जाता है तो नगर निगम को अवगत कराकर चालान की कार्रवाई करवाई जाएगी। अभी तक रोहतक जिले में 4070 घरों में नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

टीमों का सुपरविजन सुपरवाइजर धर्मवीर सैनी, राजेश कुमार, अनिल सांगवान व बसंत कुमार ने किया। इस दौरान टीम में प्रदीप कुमार, सुमित कुमार, बलजीत, मनीष, हंसराज, प्रमोद राणा, संदीप कुमार के साथ-साथ इंसर्ट कलेक्टर प्रदीप कुमार भी रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एंटी लारवा एक्टिविटी चलाते स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ATZ5m

ADD











Pages