
नगर निगम अम्बाला शहर के चुनाव जल्द हाेने की संभावना है। इसी विषय में प्रशासन व संबंधित अधिकारियों द्वारा 20 वार्डों में अपने वार्ड एवं नाम, पता आदि की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए अधिकारी 5 दिन अलग-अलग सेंटराें पर मौजूद रहे।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल अम्बाला के जिला प्रधान नीरू वढेरा ने कहा कि वार्ड नंबर-19 के सेक्टर-10 के बूथ पर अधिकारियों को संबंधित मतदाताओं द्वारा जरूरी फार्म के साथ-साथ आधार कार्ड, फोटो व मतदाता कार्ड (वोटर आईडी) व अन्य कागज जमा करवा दिए गए।
मतदाताओं को रसीद जारी करते हुए पुन: 10 नवंबर को नगर निगम अम्बाला में निजी तौर पर पेश होने को कहा, लेकिन पूरा दिन इधर से उधर धक्के खाने के बाद कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उन्हाेंने बताया कि सेक्टर-10 एक नया विकसित सेक्टर है।
इस कारण यहां पर वार्ड बदलवाने और अपने वाेट काे सही वार्ड में करवाने के इच्छुक 70-80 मतदाताओं को कुछ भी निश्चित नहीं कि उनके वार्ड व नाम, पते संबंधी त्रुटियां ठीक होंगी भी या नहीं?
उन्हाेंने कहा कि उनका व उनकी पत्नी का नाम नए वार्ड नंबर 16 की मतदाता सूची में निवासी कोठी नंबर 216, सेक्टर-9 दिखाया गया है, जबकि उनका सही पता कोठी नंबर 216, सेक्टर-10 है। जोकि नया वार्ड नंबर-19 है।
अब यदि वो खुद चुनाव लड़ना चाहें तो वह अपने वार्ड में खुद ही वोट नहीं डाल सकते। प्रशासन को मतदाता के हक का निर्णय लेते हुए तुरंत इन त्रुटियों को दूर करना चाहिए। वढेरा ने डीसी अम्बाला, विधायक अम्बाला और राज्य चुनाव आयुक्त हरियाणा डॉ. दलीप सिंह काे ईमेल एवं पत्र लिखकर इस बारे अवगत भी करवाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pvSw97