
कोरोना महामारी के चलते पिछले 8 महीने से बंद कॉलेज सोमवार से खुलने जा रहे हैं। स्कूलों की तरह कॉलेजों में भी 3 घंटे की कक्षाएं लगेंगी। डीएचई की गाइडलाइन के बाद कॉलेज प्रबंधन भी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तैयार है। इसका शेड्यूल भी उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिया है। कक्षा लगाने के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा।
इसे लेकर कॉलेजों के मुखियाओं को एसओपी भी दे दी गई है। कॉलेजों में कोविड-19 के एहतियात से संबंधित सेनिटाइजर व थर्मल स्कैनिंग का प्रबंध करना होगा। अभिभावकों की सहमति के बिना विद्यार्थियों की एंट्री नहीं होगी। अभी ऑनलाइन कक्षाएं लग रही है, ऑफलाइन भी शुरू हो जाएंगी। गौड़ ब्राह्मण डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा ने बताया कि कक्षाओं का शेड्यूल विद्यार्थियों के साथ साझा कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36HoXbZ