
रविवार रात को जिले में 3 एमएम बरसात हुई। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और 11 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। घरों से बाहर निकले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। रात का तापमान अगले दिनों में और गिरेगा जिससे ठंड बढ़ेगी। तेज हवाओं और बारिश से प्रदूषण का स्तर कम होने से राहत मिली, लेकिन गेहूं की हाल में हुई बिजाई को नुकसान।
बरसात के बाद मौसम ने करवट ली है। सोमवार को छाए बादलों से शाम को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। किसान धान उठान और गेहूं बिजाई में लगे हैं। जिले में 1.46 लाख हेक्टेयर में गेहूं बिजाई होनी है। अभी 53 हजार हेक्टेयर में गेहूं बिजाई हो चुकी है। बरसात ने दोनों की कार्य प्रभावित किए हैं। हालांकि अगेती बिजाई कर चुके किसानों की फसल में इससे फायदा है। कृषि उपनिदेशक डाॅ. अनिल सहरावत ने कहा कि बिजाई सीजन बरसात से कुछ प्रभावित हुआ है लेकिन फायदा भी है।
कहां कितनी हुई बारिश
सोनीपत- 3 एमएम
गन्नौर- 3 एमएम
गोहाना- 5 एमएम
खरखौदा- 4 एमएम
खानपुर- 2 एमएम
राई- 1 एमएम
एक्यूआई सुधरा, मिली राहत
12 नवंबर- 305
13 नवंबर- 304
14 नवंबर- 429
15 नवंबर- 360
16 नवंबर- 158 दोपहर
एक सप्ताह निकलेगी धूप
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 17 नवंबर से बादल छंटने के बाद धूप निकली शुरू होगी, लेकिन तापमान कम होगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। 17 के बाद तापमान अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 24 व 25 नवंबर को फिर बादल छाएंगे और ठंड बढ़ेगी।
गर्म कपड़ों का बाजार गर्माया : शहर में दीवाली के बाद ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार भी गरमा गया है। बाजारों में स्वेटर, जर्सी, जैकेट व अन्य गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ़ी है। क्लाथ मार्केट प्रधान श्याम का कहना है कि सर्दी सीजन और शादी सीजन आने से कपड़ा मार्केट में खरीदारी बढ़ी है। 250 से अधिक दुकानें शहर में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35yVOQN