नवंबर में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी है। शहरी क्षेत्रों में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। त्यौहारी सीजन में बाजारों में बढ़ी भीड़ भी इसका एक कारण माना जा रहा है। मंगलवार को 80 नए पॉजीटिव जिले में सामने आए। इनमें 22 महिला भी शामिल और करीब 55 पॉजीटिव शहरी एरिया से हैं। जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 11667 पहुंचा। सोमवार को 80 ठीक भी हुए। अभी तक 10707 मरीज ठीक हुए हैं। 905 एक्टिव मरीज जिले में अभी हैं।
आरटीपीसीआर से ही ज्यादातर टेस्ट
जिले में रेपिड एंटिजन टेस्ट किट खत्म हो गई हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में चार मरीजों की ही रेपिड एंटिजन टेस्ट हुए। पीछे से इसकी सप्लाई नहीं मिल रही है। अभी जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। सोमवार की रिपोर्ट में 1054 लोगों के टेस्ट में 79 पॉजीटिव पाए गए हैं। जबकि चार एंटिजन टेस्ट में एक पॉजीटिव मिला। पॉजीटिव मिलने की दर इन दिनों 10.01 चल रही है जबकि जून में यह 5.81 थी।
काेरोना के कहां कितने केस
शहरी क्षेत्र में यहां मिले केस : विकास नगर गोहाना में एक, वर्धमान गार्डनिया सोसायटी सेक्टर-10 सोनीपत में पांच, मैन बाजार गोहाना में एक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सोनीपत में एक, सेक्टर-14 सोनीपत में तीन, मॉडल टाउन सोनीपत में चार, भगतपुरा सोनीपत में दो, आठ मरला सोनीपत में एक तथा जीवन नगर सोनीपत में एक।
ग्रामीण क्षेत्र में मिले केस : हलालपुर में एक, सेरसा में एक, जाजी में एक, भवापुर में एक, सनसाईन काउंटी कुण्डली में एक, महमूदपुर में दो, असावरपुर में तीन, पिनाना में एक, जटवाड़ा में दो, राठधना में एक, कबीरपुर में एक, नाहरी में 3, चिटाना में एक, कुण्डली में एक तथा सेरसा जाटी में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38NYQTf