मुंशी ने ही रची थी 40 लाख रुपए लुटवाने की साजिश, गिरफ्तार - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 16 November 2020

मुंशी ने ही रची थी 40 लाख रुपए लुटवाने की साजिश, गिरफ्तार

खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव हलालपुर-नाहरी सड़क मार्ग पर 5 नवंबर को दिल्ली निवासी आढ़ती की गाड़ी में हुई 40 लाख की लूट की वारदात की साजिश उसी के मुंशी राजेंद्र ने रची थी। पुलिस ने मामले में लूट करने वाला आरोपी पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

अब आरोपी मुंशी राजेंद्र निवासी साफियाबाद रोड नरेला को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दिल्ली के पीतमपुरा निवासी मनीष गोयल ने 5 नवंबर को खरखौदा पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसने 4 नवंबर को अपने मुंशी राजेंद्र व धर्मेंद्र को गाड़ी देकर टोहाना के आढ़ती से 40 लाख रुपए लाने को भेजा था।

वे हलालपुर स्थित नाहरी मार्ग पर पहुंचे तो पीछे से आए एक गाड़ी चालक ने उनकी गाड़ी पर फायर कर उनसे 40 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच की। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सफियाबाद के सुरेंद्र को गिरफ्तार किया।

उसने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने बताया था कि उसकी आढ़ती के मुंशी राजेंद्र से दोस्ती थी। जिसके साथ मिलकर उन्होंने नकदी हड़पने को ड्रामा रचा था। राजेंद्र ने ही उसे फोन करके टोहना से 40 लाख रुपए लाने की बात बताई थी।

वह रोहतक के गांव भालौठ से उनकी गाड़ी के पीछे लग गया था। हलालपुर के नाहरी मार्ग पर उसने गाड़ी पर गोली चला दी। जिसके बाद धर्मेंद्र गाड़ी से उतरकर भाग गया और राजेंद्र उसमें ही बैठा रहा। इसके बाद वह 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था।

पुलिस ने सुरेंद्र से नकदी को पहले ही बरामद कर लिया था। बाद में उसे रिमांड पर लेकर उससे पिस्तौल व कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। अब गिरफ्तार किए गए मुंशी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Munshi had hatched a conspiracy to rob 40 lakh rupees, arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HbOfpY

ADD











Pages