
राज्य में पिछले दो दिनों में कोरोनावायरस के 5170 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख पार कर गया। शनिवार-रविवार को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 200302 हो गई, जबकि 3917 नए लाेग ठीक हुए। अब तक स्वस्थ होकर 178298 मरीज घर जा चुके हैं। चिंता की बात यह है कि एक्टिव मरीज 19967 हो गए हैं। इधर, मौतें फिर डराने लगी हैं। भिवानी में सबसे ज्यादा पांच तो फरीदाबाद में चार लोगों की मौत हो गई। 19 नए लोगों के साथ ही अब तक 2037 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। दो दिनों में सबसे ज्यादा 1264 संक्रमित सिर्फ फरीदाबाद में सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि नूहं और चरखीदादरी में क्रमश:6 और 7 लोगों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 12 जिलों में किसी की मौत नहीं हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f6rFeL