नैनाततापुर में अवैध शराब फैक्ट्री संचालन से जुड़े आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। पानीपत पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेश उर्फ नेशा निवासी नैनाततारपुर, सांझेदार कुलदीप के साथ ही मंदीप उर्फ सेठा, मोहित व संदीप को गिरफ्तार किया हुआ है। वहीं पुलिस ने इंडियन काॅलोनी के राजू व हनुमान नगर के महेंद्र की मौत के मामलों में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पांची के पवन व तिहाड़ मलिक के रौनक को रिमांड पर लिया था।
रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों ने कुबूल किया है कि वह शहर थाना क्षेत्र में अवैध खुर्दे चलाकर शराब बेचते थे। सिटी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने पहले अवैध रूप से जहरीली शराब बेचने के आरोप में काबू किया था।
35 आरोपियों की गिरफ्तारी : एसआईटी की जांच जारी
जहरीली शराब से मौतें होने के मामले में अवैध फैक्ट्री संचालकों, अवैध खुर्दे चलाकर बिक्री करने वालों आदि 35 से अधिक लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। नैनाततारपुर में विजय के मकान में लंबे समय से अवैध शराब का गोरखधंधा चल रहा था।
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों अजीत उर्फ जीता व मुकेश उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया था। फैक्ट्री से ही जगह-जगह अवैध तरीके से शराब सप्लाई होती थी। आरोप है कि यहीं से निकली जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतें हुई। इसमें मुख्य आरोपी नरेश व अन्य पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए हैं। इनसे पूछताछ के लिए सोनीपत पुलिस जल्द प्रोडक्शन वारंट लेगी।
ठेकों पर वैध ठेके से शराब खरीदने का लगाया नोटिस
सोनीपत. जहरीली शराब से हुई मौत के बाद से पुलिस और आबकारी व कराधान विभाग द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सैंपल की जांच और स्टॉक भी चेक किया जा रहा है। विभाग द्वारा लाउडस्पीकर से पूरे जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी कराई गई है। जिसमें लोगों से अवैध स्थानों से शराब नहीं खरीदने की अपील की गई थी। इसके बाद विभाग ने पूरे जिले के सभी 144 ठेकों पर नोटिस चस्पा कर दिया है।
आबकारी व कराधान विभाग के डीईटीसी नरेश कुमार ने बताया कि नोटिस में लोगों से अपील की गई है कि वह कहीं पर शराब की अवैध बिक्री होने की जानकारी पाएं तो तत्काल ही पुलिस या विभाग को सूचित करें, ताकि अराजक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ठेकों से भरे गए सौंपलों की रिपोर्ट अभी आई नहीं है। करीब 150 सैंपल से अधिक विभिन्न ठेकों से भरा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ChPhO