हरियाणा दिवस पर शाह जफर वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से दावतुल इस्लाम पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर लगाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष असद बागपत और महासचिव असलम परवेज ने कहा कि समाज जब कोविड-19 जैसी महामारी का विश्व स्तर पर सामना कर रहा है तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम रक्तदान जैसी सेवा के लिए खुद भी आगे आएं।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एडवोकेट जब्बार पोसवाल ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में रक्त की कोई कमी नहीं होती। दावतुल इस्लाम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल हाफिज लालदीन ने कहा कि संस्था शाह जफर वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से स्कूल में लगाया गया रक्तदान शिविर एक सराहनीय कदम है।
यह हमें आगे बढ़ कर समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है। शिविर में 170 यूनिट रक्तदान हुआ। मौके पर सेवी सोहिल, अब्दुल सत्तार, मुज़क्किर नदवी, हाफिज अय्यूब, मास्टर सलीम, मुईन नदवी, राकिब नगली, कुर्बान भंगेडी, कारी यामीन, रफी प्रभौली, इसरान खान, इरफान कलियानपुर और अब्दुल गफूर मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kT2Nt6