इंश्योरेंस पॉलिसी दूसरी कंपनी में पोर्ट के नाम पर 85 हजार की ठगी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 16 November 2020

इंश्योरेंस पॉलिसी दूसरी कंपनी में पोर्ट के नाम पर 85 हजार की ठगी

सलीमसर माजरा के युवक की इंश्योरेंस पॉलिसी दूसरी कंपनी में पोर्ट करने के नाम पर उससे करीब 85 हजार रुपए ठग लिए गए। रुपए ट्रांसफर होने के बाद मैसेज न मिलने पर खुलासा हुआ।

गांव सलीमसर के रहने विकास ने शिकायत में बताया कि उनके पास आदित्य नाम के युवक ने फोन किया और खुदको भारती एक्सा इंश्योरेंस कंपनी से बताया। उसने कंपनी के बारे में काफी अच्छी बाते कहते हुए जानकारी दी।

साथ ही उसे कहा था कि वह आईसीआईसीआई प्रू-लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी को भारती एक्सा इश्योरेंस कंपनी में पोर्ट करा देगा। जिसके एवज में उसने उसकी ई-मेल पर दो मेल भी भेजी थी। बाद में उसने उसकी बातों में आकर क्रेडिट कार्ड से 85500 रुपए का भुगतान भी करा दिया।

भूगतान जून में कराया था। उसके एसबीआई कार्ड से पेमेंट भारतीय एक्सा को ट्रांसफर हुई बताई जा रही है, लेकिन कंपनी की तरफ से उसे कोई मैसेज नहीं आया। बाद में उसे पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kyF9Bj

ADD











Pages