
पाबंदी के बाद भी दिवाली पर जिले में खूब पटाखेबाजी हुई। शहर से लेकर गांव के हर गली मोहल्ले में दिवाली की रात हुई पटाखेबाजी से प्रदूषण का स्तर भी सेहत के लिए बेहद खतरनाक स्थिति का रिकॉर्ड बना गया। शनिवार रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 439 पर पहुंच गया।
हालांकि शनिवार-रविवार की अलसुबह पछुआ हवा चलने से राहत मिलनी शुरू हो गई। तेज हवा से प्रदूषण छंटने लगा। रविवार शाम 5 बजे बूंदाबांदी भी हुई। ऐसे में रविवार को एक्यूआई 385 के स्तर पर आ गया। दूसरी और तापमान ने बरसात के बाद गोता लगा दिया। रात को पूरे जिले में शीत लहर चली।
दिवाली की रात 4 घंटे में 40 पॉइंट बढ़ गया एक्यूआई स्तर
दिवाली की सुबह से ही गलियों-मोहल्लों में पटाखे बजने शुरू हो गए। सबसे ज्यादा पुराने शहर और आउटर इलाके में आधी रात के बाद भी खूब पटाखे चले। इसका असर रहा कि शाम 6 बजे तक 389 रहा एक्यूआई का स्तर रात 10 बजे तक खतरनाक स्तर 439 एक्यूआई पहुंच गया।
बड़ा बाजार के पास रेहड़ी पर पटाखे बेचता युवक काबू
पुलिस ने बड़ा बाजार के पास सड़क किनारे फड़ी लगाकर पटाखे बेच रहे एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी बड़ा बाजार निवासी प्रशांत के पास से पटाखों से भरी दो गत्ता पेटी और एक कट्टा बरामद किया। थाना पुरानी सब्जी मंडी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
शाम को बरसात के बाद बढ़ी ठंड, कई जगह ओले भी गिरे
दिवाली की रात के बाद अगले दिन रविवार को अलसुबह 4 बजे के बाद हवा ने रफ्तार पकड़ ली थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में मौसम खराब होना शुरू हो गया। करीब 5 बजे शाम को रोहतक में बरसात शुरू हुई। करीब 20 मिनट तक शहर व देहात के इलाकों में बूंदाबांदी होती रही। वहीं सांपला व महम क्षेत्र के कई गांवों में ओलावृष्टि भी हुई।
हवा के रफ्तार पकड़ने के बाद ही सुबह लेकर आई कुछ राहत
दिवाली की रात के बाद अगले दिन रविवार को अलसुबह 4 बजे के बाद धीरे धीरे पछुआ हवा चलनी शुरू हुई। इससे पहले पूरे इलाके में स्मॉग घना हो चुका था। लेकिन हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण में कमी आई। करीब आधा घंटा देर से सूर्य के दर्शन हु़ए।
दिन चढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ और रविवार की शाम एक्यूआई घटकर 385 पर आ गया। चिकित्सकों ने आमजन विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों व बीमारों को पार्कों में सैर और खुली हवा में निकलने से बचने की जरूरत बताई है।
8 किमी की रफ्तार से चली पछुआ हवा
इधर रविवार की शाम 5 बजे पहले आसमान में धुंध बढ़ी। फिर 5 बजे 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चली और शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बूंदाबादी हुई है। अब सोमवार को भी बरसात होने की संभावना बनी हुई है। इससे अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IvteHy