
दिवाली के दिन शनिवार और रविवार को जिले में 1219 लोगों की सैंपलिंग में 173 नए काेराेना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित सेक्टर तीन निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला और गोहाना राेड निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग की पीजीआई में उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर मौत हो गई।
पीजीआई के डीएमएस डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा के भिवानी जिले से पहली महिला सांसद और पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल 92 वर्षीय चंद्रावती कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद रिकवर नहीं कर सकीं और शनिवार रात 10:45 बजे पीजीआई के कोविड आईसीयू में अंतिम सांस ली।
बुजुर्ग चंद्रावती चार नवंबर को कोरोना संक्रमण की चपेट में आईं थीं और तब से लगातार आईसीयू में भर्ती रहकर चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा था। परिजनों की मांग पर पीजीआई और नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइंस के तहत दिवंगत चंद्रावती का अंतिम संस्कार दादरी में कराने के लिए मंजूरी दी।
वहीं दो दिन में 452 मरीज रिकवर होकर होम आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं। लेकिन रिकवरी के साथ कोविड पॉजिटिविटी का रेट बढ़ना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए चिंताजनक बना हुआ है। पीजीआई के ट्रामा सेंटर में 6 दिन में विभिन्न जिलों के 40 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई हैं।
दिवाली के दिन 734 लोगों की सैंपलिंग में 13 व्यापारी सहित 81 पॉजिटिव मिले
दिवाली के दिन शनिवार को 734 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें 81 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, इनमें 13 व्यापारी शामिल हैं। जिले में कोविड पॉजिटिविटी रेट 5.34 फीसदी और रिकवरी रेट 87.1 फीसदी दर्ज किया गया।
नए केस में जनता कालोनी में एक परिवार से 73 वर्षीय बुजुर्ग सहित दो सदस्य, तिलक नगर निवासी व्यापारी, सेक्टर तीन में दो, सेक्टर दो में एक, सुनारियां, गढ़ी मोहल्ला में एक-एक बुजुर्ग सहित अन्य जगह कोरोना संक्रमित मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36GaEUW